
भीनमाल (Bhinmal) व्यसन मुक्ति, सामाजिक समरसता और संगठित हिंदू समाज की स्थापना के उद्देश्य से सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा चलाए जा रहे “घर-घर यज्ञ अभियान” के तहत रविवार सांयकाल तलबी रोड स्थित लुंबनाथ जी महाराज की धूनी पर 149वां समरसता यज्ञ भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान ठाकराराम मेघवाल रहे। यज्ञ का संचालन वैदिक रीति से राव विक्रमसिंह आर्य द्वारा करवाया गया। यज्ञ में ठाकराराम मेघवाल सहित उनके परिवारजन, बस्ती के बंधुजन और आसपास के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में मातृशक्ति और बालकों ने भी वैदिक आहुतियां अर्पित कीं।
संघ के वरिष्ठ सदस्य एवं पत्रकार माणकमल भंडारी ने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ वेदी को साक्षी मानकर मांसाहार, शराब, बीड़ी, गुटखा जैसे व्यसनों को छोड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक जन-आंदोलन बन चुका है। यज्ञ उपरांत सभी उपस्थित जनों ने एक साथ चाय-जलपान कर सद्भाव और एकता का संदेश दिया।
यज्ञ के पश्चात हुई परिचर्चा में डॉ. अक्षय बोहरा, हरसनराम मेघवाल और विक्रमसिंह आर्य ने सामाजिक समता, नशामुक्ति, गुरुकुलों की स्थापना और स्वदेशी विचार को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। चर्चा के सभी प्रस्तावों को उपस्थित बंधुओं ने एकमत से समर्थन दिया। इस अवसर पर कई नए सदस्य भी सनातन संस्कृति जागरण संघ से जुड़े।
संघ के वरिष्ठ सदस्य पारसमल बंजारा ने बताया कि यज्ञ में अनेक समाजबंधु एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे जिनमें बीजाराम मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, हरसनराम बोस, डॉ. अक्षय बोहरा, पत्रकार माणकमल भंडारी, आर्य भीमराज मोदी, ठाकराराम मेघवाल, छोगाराम माली, दीपाराम गहलोत, जेसाराम मेघवाल, रूपाराम मेघवाल, वालाराम मौर्य, पत्रकार मुकेश सोलंकी, दलाराम काबावत, फगलूराम बोस, अदरिंगा राम मेघवाल, सोमताराम माली, नर्साराम मेघवाल, गजाराम मेघवाल, राजेश टी. सोनी, पारसाराम मेघवाल, आर्य हरिराम मेघवाल, बाबूलाल मेघवाल, दूदाराम मेघवाल, केवाराम मेघवाल, संजय मेघवाल, आर्य जितेंद्र सोनी, आर्य राहुल बंजारा, आर्य अक्षय बंजारा, करण बंजारा, जीवन बंजारा, आर्य शिवम सरगरा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा पिछले लंबे समय से भीनमाल और आसपास के क्षेत्रों में समरसता यज्ञों की श्रृंखला जारी है। इस अभियान ने हिंदू समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव को समाप्त कर सामाजिक समानता, व्यसन मुक्ति और सांस्कृतिक जागरण की दिशा में उल्लेखनीय परिवर्तन लाया है। संघ द्वारा हर रविवार विभिन्न बस्तियों में आयोजित होने वाले ये यज्ञ न केवल धर्म, समाज और राष्ट्र के प्रति चेतना जाग्रत कर रहे हैं, बल्कि सैकड़ों लोगों को नशामुक्त जीवन अपनाने की प्रेरणा भी दे रहे हैं।
रिपोर्ट- परबतसिंह राव
