भीनमाल (Bhinmaal) स्थानीय पुलिस ने दो माह से फरार बलात्कार के आरोपी को अहमदाबाद से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। मामले में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर विशेष टीम गठित की गई, जिसने लगातार प्रयास करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।थाना अधिकारी रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि 15 सितंबर 2025 को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 जुलाई 2025 को दिनेश कुमार ने उसे राजस्थानी गाने अपलोड करने के बहाने बुलाया। रिल बनाने की आड़ में दोस्ती कर विश्वास में लेकर भीनमाल की एक होटल में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा बाद में मानसिक रूप से लगातार शोषण करता रहा। घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। निर्देशों की पालना में भीनमाल डीवाईएसपी शंकरलाल मंसूरिया के सुपरविजन में थाना प्रभारी रामेश्वरलाल भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी दिनेश बामणिया पुत्र हंजाराम मेघवाल निवासी बावतरा पुलिस थाना सायला की तलाश में लगातार दबिशें दीं और गुप्त सूचनाओं के आधार पर उसे अहमदाबाद से दस्तयाब किया। पूछताछ में आरोपी ने पीड़िता से दोस्ती कर विश्वास में लेकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की, जिसके बाद 14 नवंबर 2025 को उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है तथा मामले की जांच जारी है। पुलिस उप निरीक्षक गनी मोहम्मद, कास्टेबल दिनेश कुमार व भरत कुमार की टीम द्वारा कामयाबी हासिल की गई।फोटो , बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार युवक।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव
