
भीनमाल(Bhinmaal) एएनटीएफ एवं पुलिस थाना भीनमाल द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया के निर्देशन में जालोर जिले में अवैध हथियारों की तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल मंसूरिया के सुपरविजन एवं थाना अधिकारी रामेश्वरलाल भाटी के नेतृत्व में पुलिस थाना भीनमाल की टीम तथा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जालोर टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा स्थानीय राज हॉस्पिटल के पास स्थित भागलभीम रोड पर बुधा स्पा सेंटर पर पहुंची, जहां कॉम्पलेक्स के शटर बंद थे। पास मौजूद छोटे दरवाजे को बजाने पर एक युवक बाहर आया, जिसने अपना नाम हरपालसिंह उर्फ महिपालसिंह पुत्र जितेन्द्रसिंह, जाति राजपूत, उम्र 27 वर्ष, निवासी रेवडाखुर्द, थाना जैतपुर, जिला पाली बताया और स्वयं को स्पा सेंटर का संचालक बताया। पुलिस द्वारा कॉम्पलेक्स की तलाशी लेने पर लोहे की बॉडी से निर्मित दो पिस्टलनुमा देशी कट्टे खाली मैगजीन सहित बरामद हुए तथा दो जिंदा कारतूस मिले जिन पर K.F. 7.65 अंकित था। हथियार बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी हरपालसिंह उर्फ महिपालसिंह राजपूत को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध प्रकरण संख्या 428/14.11.2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। कार्रवाई में भीनमाल पुलिस टीम से निरीक्षक श्रीमती सरिता, हेडकांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, भजनलाल, संगीता, दिनेश कुमार एवं मोहनलाल शामिल रहे, वहीं एएनटीएफ टीम में प्रभारी मनोहरसिंह हेड कांस्टेबल तथा भागीरथराम, मांगीलाल कांस्टेबल मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी के विरुद्ध अभियान जिलेभर में आगे भी जारी रहेगा।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव
