श्री महेश बचत एवं साख सहकारी समिति लिमिटेड, संजय कॉलोनी, भीलवाड़ा (Bhilwara) की 28वीं वार्षिक साधारण सभा संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन पर आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र मून्दडा द्वारा की गई। संचालन मंत्री श्याम सुंदर समदानी द्वारा किया गया। आमंत्रित अतिथि श्यामलाल डाड़, छितर मल लढा, बीएल माहेश्वरी, जगदीश चेचानी एवं कार्य समिति सदस्य कैलाश डाड, सत्यनारायण सोमानी, लक्ष्मीलाल लढा, रामराय गटयानी, जगदीश समदानी, मुकेश कास्ट द्वारा शिव प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रजनन के पश्चात आमंत्रित अतिथियों का अभिनंदन कर निर्धारित एजेंडो पर चर्चा प्रारंभ की गई। समिति अध्यक्ष कैलाशचंद मुंदडा द्वारा समिति गतिविधियों का विवरण रखते हुए उप नियमों में संशोधन हेतु विवरण रखा। समिति मंत्री श्याम समदानी द्वारा पूर्व साधारण सभा का विवरण प्रस्तुत किया। समिति कोषाध्यक्ष रतनलाल समरिया द्वारा वर्ष 2024-25 का लेरवा विवरण रखा गया, कार्य समिति सदस्य बालमुकुंद राठी द्वारा वर्ष 25-26 का प्रस्तावित बजट रखा। समिति द्वारा प्रस्तावित प्रस्तावों पर सदन द्वारा सर्वसम्मति समिति से अनुमोदन की गई। कार्यक्रम में राधेश्याम चेचानी, कैलाश कोठारी, रमेश राठी, केदार गगरानी, संजय जागेटिया, केदार जागेटिया, दीनदयाल मारू, श्यामसुंदर नौलखा, राजेन्द्र कचोलिया एवं विभिन्न बचत समितियो के अध्यक्ष एवं मंत्री सहित समिति के कई प्रदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का आयोजन रखा गया।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल