
Bhilwara। अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वावधान में सराफा बाजार में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रतिवर्ष हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर किया जाता है। इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजक राजेश कसारा ने बताया कि यह आयोजन हिंदू महासभा कार्यालय के बाहर हुआ, जिसमें युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। पाठकर्ता सूरज सेन ने सुंदरकांड का भावपूर्ण वाचन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में संगीतमयी भजनों की प्रस्तुति भी दी गई।
कार्यक्रम में हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष लादूलाल कसारा, राहुल सांखला, अंकुश जायसवाल, कैलाश सांखला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बनवारी लाल सोनी, जमना लाल सोनी, विश्व हिंदू परिषद् के ओम प्रकाश बूलिया, बद्री लाल सोमानी, गणेश प्रजापत, रामप्रकाश बहेड़िया, भारत गैंगट, विनीत द्विवेदी, बजरंग दल के अखिलेश व्यास, प्रकाश धोबी, सहकार भारती के दुर्गालाल सोनी, श्रीराम लीला कमेटी के लादूलाल भांड, रामगोपाल सोनी, भाजपा के कैलाश जीनगर, शिवानी भरावा, पिंकी शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सुंदरकांड पाठ की समाप्ति के बाद आरती की गई और सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल