
भीलवाडा (Bhilwara) स्थानीय सिंधी समाज की दो प्रतिभाशाली होनहार बेटियां पूर्णिमा व रागिनी गबरानी जो आपस में सगी बहनें हैं तथा जिन्होंने भारत सहित पूरे विश्व में विग्यान जगत के क्षेत्र में विदेश के शोध संस्थानों में रह कर अपने शोध कार्यों के बल पर सिंधी समाज का मान बढ़ाया है। नेहरू विहार निवासी उनकी माता शिक्षिका द्रौपदी गबरानी एवं पिता व्यवसायी सुरेश गबरानी का मंगलवार को सिंधी समाज सेवा संस्थान (उत्तर क्षैत्र) पंचायत की समस्त कार्यकारिणी की ओर से अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी लालचंद नथरानी की अगुवाई में पदाधिकारियों महामंत्री सुनील हेमराजानी, मुख्य व्यवस्था प्रमुख समाजसेवी तुलसीदास नथरानी, मीडिया प्रभारी पंकज हेमराजानी एवं उत्तर क्षैत्र महिला विंग की सदस्या ज्योति आसवानी ने शाल, मेवाड़ी पाग, श्रीफल भेंट कर एवं माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नथरानी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभा के धनी बच्चियों के ऊपर पूरे सिंधी समाज को अत्यन्त गर्व है जिन्होंने अपनी मेहनत व लगन से देश-विदेश में समाज का मान बढ़ाया है। महामंत्री हेमराजानी व समाजसेवी तुलसीदास ने दोनों बच्चियों की सफलता के लिये अभिभावकों को साधुवाद देते हुए कहा कि अच्छे संस्कारों से ही अच्छे चरित्र एवं व्यक्तित्व का निर्माण होता है जिसका जीवन्त उदाहरण पूरा गबरानी परिवार है। लोगों को इनसे प्रेरित होकर अनुसरण करते हुए अपने बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने एवं सफलता पाने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये। इस अवसर पर अभिभूत गबरानी परिवार ने उत्तर क्षैत्र के सभी पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल