
भीलवाडा (Bhilwara) दीपों की रौशनी, स्नेह की गर्माहट और हंसी की गूंज से यश विहार प्रांगण मंगलवार को जगमगा उठा, जब शीतल गच्छ यश गुरूणी प्रोत्साहन महिला मंडल की बहनों ने मिलकर दीपावली स्नेह मिलन का उल्लासपूर्ण आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र जाप, यश चालीसा और मंगल प्रार्थना से हुई। मण्डल की अध्यक्ष रेखा नानेचा ने आत्मीय शब्दों में सभी बहनों का स्वागत किया। कार्याध्यक्ष नीता बाबेल ने बहनों का अभिनंदन करते हुए स्नेहभरे रिटर्न गिफ्ट भेंट किए, जिससे दीपोत्सव की मिठास और बढ़ गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में हेमलता खेराडा, मंजू बाफना और कविता सूर्या ने परंपरागत कंकू टीका और गुड़ मांगलिक से स्वागत कर कार्यक्रम को मंगलमय स्वरूप दिया। लाड मेहता, अन्नू बाफना, रजनी सिंघवी, वंदना लोढ़ा और कोषाध्यक्ष मैना बाफना के संयोजन में तंबोला, चम्मच रेस और रिंग गेम जैसे रोमांचक खेलों ने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंत्री राखी खमेसरा ने बताया कि आयोजन मंजू पोखरना और बलवीर चोरडिया के निर्देशन में संपन्न हुआ। समारोह में दिनेश गोखरू, सुशील चपलोत, भूपेन्द्र पगारिया, विनोद चौधरी और श्याम चौहान जैसे गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने महिला मण्डल की गतिविधियों की सराहना की। कार्याध्यक्ष नीता बाबेल ने बताया कि बड़ी संख्या में बहनों की सक्रिय भागीदारी के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम यादगार बन गया। कार्यक्रम में रश्मि लोढ़ा, दीपा सिसोदिया, सरिता खमेसरा, हर्षा खमेसरा, मधु कोठारी, सुमन चण्डालिया, कल्पना पगारिया, मंजू चपलोत, कविता चपलोत, साधना भण्डारी, शकुंतला अंचलिया, अंजु रांका, संजू रांका, कान्ता सोनी, अंगूरबाला पीपाड़ा, बिंदु धूपिया, प्रकाश बाबेल, इन्दु लोढ़ा, सुनिता बोरदिया, रेखा चौधरी, अंजु भण्डारी, सुशीला बिलवाडिया, अमिता खारीवाल, विनिता पोसवालिया, मधु सिसोदिया, सुशीला गोखरू, निशा कांकरिया सहित कई बहने उपस्थित रही।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
