
भीलवाडा (Bhilwara) जिले की शाहपुरा नगर द्वारा जलनिकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने आरयूआईडीपी द्वारा स्वीकृत नाला निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया। कार्य प्रारंभ होने से पूर्व अध्यक्ष सोनी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और निर्माण कार्य से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पालिका के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप जैन, संवेदक के प्रतिनिधि एवं तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहे। अध्यक्ष सोनी ने अधिकारियों को गुणवŸाापूर्ण एवं समयबद्ध निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार यह नाला विद्युत वितरण कार्यालय के पीछे से प्रारंभ होकर कुण्ड गेट स्कूल के पास से होते हुए आगे पालिका भूमि तक बनाया जाएगा। इसकी कुल लंबाई लगभग 2200 मीटर रहेगी तथा अनुमानित लागत करीब 3.42 करोड़ रुपये है। वर्तमान में संवेदक द्वारा सर्वे कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। सर्वे पूर्ण होने के बाद नाला निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। नाले के निर्माण से भीलवाड़ा रोड स्थित आदर्श नगर, रामपुरा बस्ती, असावा नगर, गौकुल लाल असावा कॉलोनी एवं इंदिरा कॉलोनी के निवासियों को लंबे समय से चली आ रही गंदे पानी निकासी की समस्या से राहत मिलने की उ्मीद है।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
