भीलवाड़ा (Bhilwara) लांयस इंटरनेशनल डिस्ट्रीक 3233 म् 2 के गर्वनर के प्राईम प्रोगाम जीव दया के तहत लायंस क्लब भीलवाड़ा सीटी के द्वारा रामधाम गोशाला में गो सेवा कार्य किया गया। साथ ही गौमाता को लापसी का भोग लगाकर वितरण किया गया। लायंस क्लब भीलावाडा सीटी के अध्यक्ष अतुल राठी ने बताया कि आज रामधाम गौ शाला पर लायन सुरेश बिड़ला व परिवार जनो के सहयोग द्वारा गायों को 1 किवंटल हरा चारा व 1 किवंटल लापसी गो माता को खिलाई गई है। इस अवसर पर लायन सुरेश बिड़ला कहा कि “मूक पशु-पक्षियों की सेवा सच्चे अर्थों में ईश्वर की सेवा है। ऐसे सेवा कार्य समाज में करुणा, सहअस्तित्व एवं नैतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं। सेवाकार्य में लायन संजय काबरा, रेखा काबरा, पकंज दिक्षा बिड़ला लायन संदीप कोगटा, लायन कमलेश शाह, लायन भानु जैन, लायन गजानन्द बजाज, लायन कमल मोदी, लायन विनोद कुसुम गट्टाणी व लायन नन्दकिशोर दरक ने सहभागिता निभाई। सभी ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाते हुए जीव-जंतुओं की सेवा का संकल्प लिया। अंत मे क्लब सचिव लायंन दिनेश सोनी ने सभी लायन साथियों का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
