
Bhilwara: देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर सैनिकों के प्रति सम्मान और आत्मीयता प्रकट करते हुए यूरो एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों ने सतत सेवा संस्थान की प्रेरणा से एक भव्य समारोह में रक्षा सूत्र तैयार कर सैनिकों को समर्पित किए। संस्थान के संगठन मंत्री आचार्य रजनीकांत ने बताया कि संस्था निरंतर राष्ट्ररक्षा व सैनिक कल्याण की दिशा में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों व सेवाकार्यों का संचालन कर रही है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष श्रवण गुर्जर मुख्य अतिथि रहे। बच्चों ने उन्हें रक्षा सूत्र भेंट किए जो वे स्वयं सैनिकों तक पहुँचाएँगे। गुर्जर ने विद्यार्थियों को एनसीसी व अन्य माध्यमों से सेना में शामिल होकर राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता संस्था के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने की। कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष कवि योगेन्द्र शर्मा ने वीरता, बलिदान व परमवीर चक्र विजेताओं की प्रेरक गाथाओं के माध्यम से बच्चों को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया। कार्यक्रम में गजानन शर्मा, पंकज अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। विद्यालय में बने परमवीर चक्र विजेता के चित्रों पर चंदन पुष्प एवं अक्षत समर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में यूरो एकेडमी के निदेशक सुनील बांगड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट : पंकज पोरवाल