Bhilwara। आमतौर पर शादी की सालगिरह होटल मे केक काटकर मेहमानों को महँगा खाना खिलाकर मनाई जाती है लेकिन इस परंपरा से परे एक दंपति ने गायों को लापसी और घास खिलाकर अपनी शादी की 25 वी सालगिरह मनाई, जो आम जन और समाज के लिए नया संदेश लेकर आयी है। मौका था “संजय प्रिया माहेश्वरी ने विवाह की 25वीं वर्षगांठ का। इन्होंने मुस्कान फाऊंडेशन की सीताराम गौशाला में लापसी एवं हरी घास खिलाकर सालगिरह मनाई।
मुस्कान फाउंडेशन के पदाधिकारी अमित वर्मा और दीपक मेहता ने बताया की संजय प्रिया माहेश्वरी ने गायों की आरती की और अपने हाथों से लापसी भी खिलाई कार्यक्रम मे रतनलाल सोहन देवी माहेश्वरी, रूपलाल मंजू चेचाणी, कैलाश आगाल, सुशीला बाबूलाल जाजू, कृष्णा माहेश्वरी, संदीप तोतला, दीपक केसवानी, पंकज चेचानी, अतीत लढा सहित अनेक मित्रगण उपस्थित रहे। सभी ने अनूठे गो धन प्रेम के कार्यक्रम की सराहना की ओर गायों को लापसी खिलाकर उनकी आरती भी उतारी।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल