
भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के गुरला स्थित टेकरी के हनुमान मंदिर के समीप माता शबरी की तपोस्थली को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरक पहल सामने आई है। माता शबरी की कुटिया छाया निर्माण कार्य को गति देने के उद्देश्य से हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने 2 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान कर धार्मिक, सामाजिक और पर्यावरणीय चेतना का संदेश दिया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि यह सहयोग राशि हंसगंगा हरि शेवा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं हरि शेवा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दो चेकों के माध्यम से माता शबरी कुटिया छाया निर्माण समिति के प्रमुख महंत पुनीत दास त्यागी को भेंट की गई। इस अवसर पर श्री बालाजी समाज सेवा समिति, गुरला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा कि माता शबरी की तपोस्थली का विकास केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि समाज में आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त करने का प्रयास है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कुटिया छाया और मंदिर निर्माण पूर्ण होने के बाद यह स्थान साधकों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित होगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए छाया क्षेत्र के चारों ओर तारबंदी कर पौधारोपण किया जाएगा, जिससे हरियाली को बढ़ावा मिलेगा। वहीं श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिए बैठने हेतु कुर्सियों की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि बुजुर्गों और महिलाओं को विशेष राहत मिल सके। इस अवसर पर श्री बालाजी समाज सेवा समिति की ओर से महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का आभार व्यक्त किया गया। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि संतों और समाज के सहयोग से यह भव्य निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण स्वरूप लेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए आस्था का मजबूत केंद्र बनेगा। सेवा और संवेदना की इसी कड़ी में अम्बेडकर कॉलोनी, कांवाखेड़ा बस्ती में जरूरतमंद लोगों के लिए शॉल वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। ठंड के मौसम में यह सेवा कार्य गरीब और वंचित परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ। संतों और समाजसेवियों ने जरूरतमंदों को अपने हाथों से शॉल भेंट कर मानवीय सरोकारों का उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संत मायाराम, संत गोविंद राम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, कुनाल सिद्धार्थ, मिहिर, श्री बालाजी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह पुरावत, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश भुनकर, सचिव योगेंद्र सिंह पंवार, छितर मल गेंगट, महावीर गेंगट, इंद्र अवतानी सहित अनेक श्रद्धालु व समाजसेवी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
