
भीलवाडा (Bhilwara) वीर सेवा संघ की यूथ विंग द्वारा विद्यासागर वाटिका में विशाल चिकित्सा एवं जांच शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में लगभग 450 रोगियों की निःशुल्क जांच की गई। सभी रोगियों की बीपी शुगर की भी जांच की गई। डॉक्टर मनीष जैन एवं पल्लवी जैन ने दंत रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित सियाल, फिजिशियन डॉक्टर अभिषेक जैन, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर लीना जैन, पीडियाट्रशन डॉक्टर सुमित जैन, गाइनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनय बोहरा ने इस शिविर में अपनी सेवाएं दी तथा रोगियों को परामर्श दिया। शिविर का शुभारंभ शिविर पुण्यार्जक परिवार माणकचन्द गोधा, पारस जैन, अनिल जैन, ज्ञानचंद जैन के साथ ही विशेष अतिथि प्रवीण चौधरी, नरेश गोधा, लोकेश अजमेरा वीर सेवा संघ चेयरमैन सुभाष हुमड विभोर गोधा ने द्वीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर प्रवीण चौधरी ने कहा की नियमित स्वास्थ्य जांच एक लंबी, खुशहाल और स्वस्थ जीवन शैली की नींव है। निःशुल्क शिविर गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ी राहत लाते हैं। आयोजकों द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों एवं सभी डॉक्टर और स्टाफ का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
