
(Bhilwara) राजस्थान प्रांतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा में संगठन के प्रति निष्ठा और उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता को देखते हुए भीलवाड़ा के राधेश्याम उपाध्याय को राजस्थान प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। सभा के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा और प्रधानमंत्री राजाराम शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र दिनांक 26-10-2025 को जारी किया गया। मनोनयन पत्र में बताया गया है कि उपाध्याय के अनुभव, कर्मठता और समाज के प्रति सेवा भावना को देखते हुए यह पद दिया गया है। सभा को विश्वास है कि वह पद की गरिमा बनाए रखते हुए संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। इस मनोनयन के उपलक्ष्य में, महर्षि गौतम बैंक द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम, जो संतोषी माता मंदिर परिसर, भीलवाड़ा में आयोजित हुआ, वहां राधेश्याम उपाध्याय का समाज के द्वारा बधाई, शुभकामनाओं और सम्मान के साथ अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समाज ने प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान, समाज की होनहार प्रतिभा, आरएएस में चयनित आकांक्षा व्यास को भी सम्मानित किया गया। समाज ने अपनी प्रतिभाशाली बेटी के चयन पर गर्व व्यक्त किया। यह मनोनयन और सम्मान समारोह समाज में हर्ष का विषय बना हुआ है। समारोह में ललित शंकर चौबे, महावीर शर्मा, राधेश्याम व्यास, सुरेश उपाध्याय, मुकेश शर्मा, महावीर आचार्य, सुरेश गिल, प्रदीप व्यास, जगदीश भारद्वाज, विजय व्यास, बृजेश तिवारी, मनोज शर्मा, प्रभुलाल शर्मा, आदर्श पंचोली, अनिल शर्मा, कमल शर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
