
*भीलवाडा (Bhilwara)* नेत्र चिकित्सा शिविर में ऑपरेशन के लिए चयनित होने के बाद निःशुल्क ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण हुआ तो पीड़ितों के चेहरे पर खुशी छा गई ओर शिविर आयोजकों को साधुवाद अर्पित करते दिखे। ये नजारा मंगलवार को श्रीभूरालाल शोभागसिंह बाबेल चेरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा द्वारा जिला अंधता नियंत्रण सोसायटी के साथ मिलकर जिले के सवाईपुर कस्बे में रविवार को लगाए गए विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यरोपण शिविर में ऑपरेशन के लिए चिन्हित 93 रोगियों को भीलवाड़ा लाकर सुभाषनगर स्थित लॉयन्स आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद दिखा। पहले दिन सोमवार को 49 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन एवं शेष 44 ऑपरेशन मंगलवार को किए गए। नेत्र ऑपरेशन के लिए भर्ती किए गए रोगियों के लिए भोजन, चश्में, दवाईयां, लैंस, बिस्तर व रोगियों को भीलवाड़ा लाने व ले जाने की व्यवस्था संस्थाओं द्वारा निःशुल्क की गई। आपरेशन के बाद घर लौट रहे रोगियों को कम्बल भी प्रदान की गई। ऑपरेशन के बाद हॉस्पिटल में आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता श्रीभूरालाल शोभागसिंह बाबेल चेरिटेबल ट्रस्ट के महावीर बाबेल ने की। ट्रस्ट के विकास बाबेल ने बताया कि ऑपरेशन की व्यवस्थाओं में लॉयन्स क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष एडवोकेट पवन पंवार, रिजन एडवाइजर सुधीर राठी, हॉस्पिटल प्रभारी जेके बागदोड़िया, सुरेन्द्र जैन, विनोद जैन, राजकुमार त्रिवेदी आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। शिविर में ट्रस्ट की संगीता बाबेल, नीता बाबेल, विकास बाबेल समाजसेवी श्यामसुंदर श्रोत्रिय, सुनीता झामड़, रजनी सिंघवी आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि लॉयन्स क्लब वेलफेयर ट्रस्ट भीलवाड़ा एवं जीतो लेडिज विंग भीलवाड़ा चेप्टर के सहयोग से सवाईपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित शिविर में शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ फेको सर्जन डॉ.अंशुल बोरिया एवं उनके सहयोगियों द्वारा 180 जनों की नेत्र सम्बन्धी जांच कर परामर्श दिया गया। इनमें से 93 जनों का ऑपरेशन के लिए चयन हुआ था।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
