
भीलवाडा (Bhilwara) शहर का सिम्स हॉस्पिटल अब उदयपुर संभाग के जीबीएच ग्रुप से जुड़ गया है। आज से स्सि हॉस्पिटल अब जीबीएच स्सि हॉस्पीटल के नाम से पहचाना जाएगा। यहां मात्र सौ रूपए में सुपरस्पेशियलिटी डॉक्टरों से परामर्श, रोबोटिक सर्जरी कैंसर जैसी बीमारी का इलाज एवं रेडिएशन जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा मरीजों को भीलवाड़ा में पहली बार प्रदान की जाएगी। इसका विधिवत शुभारंम शनिवार को जिले के गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में संभव हुआ है। य जीबीएच ग्रुप के चेयरमैन एवं अमेरिका में चिकित्सारत विश्वप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. कीर्ति जैन ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि जीबीएच ग्रुप ने 20 वर्ष पहले उदयपुर संभाग के पहले निजी डॉस्पिटल जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल की स्थापना की थी। उसके बाद ग्रुप ने कैंसर हॉस्पिटल, जनरल हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की। उदयपुर में चिकित्सकीय दृष्टि से विकास को देखकर भीलवाड़ा में हमें चिकित्सकीय दृष्टि से काफी जरूरत महसूस हुई। सिम्स हॉस्पीटल में हमें बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और श्रेष्ठ डॉक्टर्स टीम डॉ हरीश मारू, डॉ विनीता जैन, डॉ अपूर्व शास्त्री, डॉ हेमंत सुवालका, डॉ रोहित माहेश्वरी, डॉ सुभाष जाखड़, डॉ पवन ओला के साथ यह जुड़ाव संभव हुआ। इसी कड़ी में अब इसे जीबीएच स्सि हॉस्पिटल के नाम से पहचाना जाएगा। डॉ. कीर्ति जैन ने बताया कि आम लोगों को निजी क्षेत्र में श्रेष्ठ चिकित्सकीय लाभ पहुंचाने को दृष्टिगत यहां आने वाले ओपीडी मरीजों को सिर्फ सौ रूपए शुल्क पर चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। सेबोटिक सर्जरी, कैंसर का इलाज एवं रेडिएशन की सुविधा अब मरीजों को भीलवाड़ा में मिलेगी। इसके लिए मरीजों को अहमदाबाद, अजमेर या जयपुर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। यहीं हमारा लक्ष्य उदयपुर में हॉस्पिटल स्थापना के समय रहा था और अब भीलवाड़ा में भी हर मरीज को बेहतर उपचार एक छत के नीचे अपने शहर में उपलब्ध कराना रहेगा। पिछले चार माह से जीबीएच ग्रुप के उदयपुर के वरिष्ठ व अनुभवी सुपरस्पेशियलिटी डॉक्टर्स हर शनिवार यहां सेवाएं दे रहे है। शुभारंभ समारोह में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, पंकज पोस्वाल, मंहत बनवारी शरण शास्त्री, हेमराज पोसवाल अतिथि मौजूद रहे। डायरेक्टर डॉ. हरीश मारू ने जीबीएच सिम्स हॉस्पिटल भीलवाड़ा के शुभारम मौके पर बधाई दी एवं बताया कि यहां हर सरकारी योजना, टीपीए, इंश्योरेंस, ईएसआई में कैशलेस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। कई कंपनियों से एमओयू हो चुका है एवं आगामी दिनों में कई और एमओयू करके अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीबीएच उदयपुर स्थित हॉस्पिटल में सभी तरह का इलाज, जांच उपलब्ध है। वैसी ही सुविधा यहां भी दी जाएगी। डायरेक्टर डॉ. रोहित माहेश्वरी ने कहा कि अत्याधुनिक व गुणवŸाापूर्ण चिकित्सकीय सुविधा, अनुभवी सुपरस्पेशियलिस्ट डॉक्टर्स को जोडऩा भी प्राथमिकता का हिस्सा रहेगा। डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल ने कहा कि डॉ. कीर्ति जैन अमेरिका में चिकित्सारत कैंसर रोग विषेषज्ञ है और उनका सपना रहा है कि मेरी जन्मभूमि और मेरे प्रदेश में चिकित्सा को मजबूत किया जाए एवं चिकित्सा सुविधा हर मरीज की पहुंच में हो ताकि कोई भी मरीज चिकित्सकीय सुविधा के अभाव में गंभीर स्थिति में ना पहुंचे। इसी का परिणामं है कि उदयपुर में तीन हॉस्पिटल में रोजाना तीन हजार मरीज उपचार कराने पहुंच रहे है। मेडिकल कॉलेज में एक हजार से अधिक मेडिकल स्टूडेंट्स अध्ययनरत है। उदयपुर में वर्तमान में चार सौ से अधिक डॉक्टर्स, एक हजार से अधिक नर्सेज चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे है। इसी तरह की चिकित्सकीय सुविधा भीलवाड़ा को देना हमारा ध्येय रहेगा। अंत में डॉ. सुरभि पोरवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
