भीलवाडा (Bhilwara) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को निरस्त कर विधेयक पारित किए जाने को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। इसी के तहत जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा (शहर) ने आज विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मनरेगा को कमजोर करने के प्रयासों को तुरंत वापस लेने की मांग की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष (शहर) शिवराम खटीक (जीपी) का कहना है कि यह निर्णय गरीब, मजदूर और ग्रामीण जनता के हितों के विरुद्ध है, जो अत्यंत चिंता का विषय है। मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के लिए आजीविका का महत्वपूर्ण साधन है। इसे समाप्त करना आमजन के साथ अन्याय है। गांधी जी केवल देश को आजाद करवाने में ही योगदान नहीं दिया। उन्होंने मानवता ओर सच्चाई का संचार किया है। आज केंद्र सरकार ने गांधी जी के नाम पर बनी मनरेगा योजना का नाम बदला है उसकी हम गौर निंदा करते हैं। कुणाल ओझा ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में किए गए बदलावों की जनविरोधी कोशिशों के खिलाफ सम्पूर्ण राजस्थान में सभी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए गए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मनरेगा को कमजोर करने के प्रयासों को तुरंत वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाटी, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, संजय पेड़ीवाल, ओंकार माली, पीसीसी सदस्य मनोज पालीवाल, रेखा हिरण, अनिता पहाड़िया, अनिल राठी, मेवाराम खोईवाल, पंकज पंचोली, मोहम्मद हारून, शिवप्रकाश घावरी, राधेश्याम गुर्जर, उस्मान पठान, योगेश सोनी, श्याम मल्होत्रा, राजकुमार माली, वसीम शेख, निसार सिलावट, गोपाल खटीक, विक्की ब्यावट, जितेश कुमार चपलोत, भंवर गुर्जर, दीपक व्यास, गोरी शंकर दायमा, संदीप टेलर, दीपक पुरोहित, पीरू घावरी, राजकुमार पायक, ईश्वर खटीक, ओमप्रकाश भड़ाना सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
