
भीलवाडा (Bhilwara) ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी सिंह ने संघ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजस्थान प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है। संघ के राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि देश भर में पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके हितों के लिए सरकार और प्रशासन से डटकर सामना कर करने वाले ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ देशभर में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में संघ ने राजस्थान प्रदेश में अपने संगठन के विस्तार के लिए वरिष्ठ पत्रकार डॉ. चेतन ठठेरा को संघ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ. ठठेरा पिछले 37 सालों से राज्य राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रभारी और पत्रकार के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में भी पत्रकारिता में सक्रिय हैं। महामंत्री ने बताया कि डॉ. ठठेरा को राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार दिया है। प्रदेश की कार्यकारिणी गठित कर केंद्रीय संगठन को अवगत कराएंगे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल