
भीलवाडा (Bhilwara) मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2 दिवसीय एक अहम बैठक हरिद्वार के भूपतवाला के पावन धाम में मीडिया काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शांति कुमार गौतम की अध्यक्षता में संम्पन हुई। बैठक की जानकारी देते हुए प्रदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में श्रीगंगा सभा हरिद्वार के महासचिव तन्मय वशिष्ठ व पावन धाम आश्रम के अध्यक्ष पंडित अंशुल श्रीकुंज, नितिन गौतम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। बैठक को मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी ने वर्चुअल मीटिंग कर संबोधित किया तथा बैठक में लिए गए सभी निर्णयों पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए कहा कि आज मीडिया अनेक सामाजिक आर्थिक और तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहा है ऐसे समय में पत्रकार संगठनों और वरिष्ठ पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि पत्रकारों को स्वतंत्र निष्पक्ष जिम्मेदार पत्रकारिता के माध्यम से समाज और राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए। शर्मा ने बताया इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए भीलवाड़ा राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार कौशिक को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में पत्रकारों के हित मे पत्रकार सुरक्षा कानून से लेकर विभिन्न अहम मुद्दों व मांगो पर विचार विमर्श कर एक मांग पत्र तैयार किया गया जो जल्द ही भारत सरकार को सौंपा जाएगा। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय कोष्याधयक्ष घनश्याम एस बाघी ने सभी साथियों का आभार वयक्त किया। मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में प्रदीप शर्मा, सुशील शर्मा, मनोज शर्मा, जीके शर्मा, राजकुमार शर्मा (उत्तर प्रदेश), विरेन्द्र प्रसाद सैनी (दिल्ली), शांति कुमार गौतम (हिमाचल प्रदेश), नवीन बंसल (हरियाणा), घनश्याम एस बाघी व शिवकुमार कौशिक (राजस्थान), आंनद जौशी व महेंद्र शर्मा(मध्यप्रदेश), अमित गुप्ता, (उत्तराखंड), श्याम नाथ सिंह (बिहार), नीरज अधिकारी (चंडीगढ़) मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद हर की पैड़ी हरिद्वार पर सभी मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के पदाधिकारीयों व पत्रकार साथियों ने गंगा आरती की। गंगा महासभा रजिस्टर के पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को गंगाजलिं प्रसाद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक का संचालन मीडिया काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप शर्मा ने किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
