भीलवाडा (Bhilwara) काशीपुरी धाम स्थित श्री श्याम मंदिर में 26 अक्टूबर को आयोजित अनकूट महोत्सव भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और चारों ओर “श्याम बाबा की जय” के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे। श्री श्याम सेवा समिति काशीपुरी धाम के अध्यक्ष सुरेश पौधार ने बताया कि इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्याम प्रेमियों ने दर्शन लाभ लिया और बाबा के चरणों में प्रसाद ग्रहण किया। पूरे परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था, जहाँ भक्तों ने बड़ी श्रद्धा से बाबा श्याम के दर्शन किए। सेवा समिति के सभी कार्यकर्ता आयोजन की व्यवस्थाओं में पूर्ण समर्पण के साथ लगे रहे। समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया और बाबा श्याम से सबके कल्याण की कामना की गई। काशीपुरी धाम में दिनभर भक्ति, उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
