
राजसमंद (Rajsamand) राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर उपलक्ष्य में जिले में 15 दिसम्बर, सोमवार को जिले में संचालित सभी राजकीय चिकित्सा संस्थान, जिला चिकित्सालय, उपजिला चिकित्सालय, सेटेलाइट चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर विशेष आरोग्य शिविरो का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।उन्होंने सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया कि शिविरो में अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित किया जाये इसके लिये सभी आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता तक शिविर की जानकारी पहुंचाये ताकी वे अधिक से अधिक लोगो को चिकित्सा संस्थानो पर मोबिलाइज कर सके। उन्होंने निर्देशित किया की इसके लिये राज्य स्तर से प्राप्त होने वाले बैनर एवं अन्य आईईसी सामग्री के प्रारूप भिजवायें जायेंगे जिसे प्रदर्शित कर शिविरो का नियमानुसार आयोजन सुनिश्चत करें।शिविर में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए आरोग्य शिविरो के जिला नोडल अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया कि शिविर में एनसीडी स्क्रीनिंग की जायेगी जिसमें आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से 30 वर्ष अधिक आयु के व्यक्तियों को शिविर में स्क्रीनिंग के लिये मोबिलाईज किया जायेगा। सभी व्यक्तियों की बीपी, शुगर एवं कॉमन कैंसर के साथ ही बीएमआई की जांच कर एनसीडी पोर्टल पर डेटा इन्द्राज किया जायेगा।टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी संभावित मरीजो को चिन्हीत करते हुए नाट जांच करवाई जाये तथा चिन्हीत रोगियो का तुरन्त उपचार शुरू किया जाये। दानदाताओं एवं स्वयंसेवी संस्थानो के माध्यम से पोषण किट का वितरण किया जायेगा तथा निक्षय पोषण योजना के तहत सहायता राशि को खाते में स्थानान्तरीत किया जायेगा।आरोग्य शिविरो में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जायेगी जिसमें 12 सप्ताह से पूर्व पंजीकरण एवं प्रसव पूर्व 1 जांचे, आईएफए व कैल्शीयम की गोली देते हुए हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन इत्यादी की जांच की जायेगी। सभी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं पहली तिमाही में ही हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की जांच एवं चिन्हिकरण किया जायेगा तथा एएनएम व आशा क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यू लिस्ट तैयार करेगी तथा संभावित लाभान्वितो को सभी सेवायें प्रदान कर पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में दर्ज करेगी। शिविर में शिशुओं का भी टीकाकरण किया जायेगा। शिविर में आये रोगीयां को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना अन्तर्गत दवाईंयो का वितरण एवं आवश्यकता होने पर निःशुल्क जांच योजना से लाभान्वित किया जायेगा। बैठक में आरसीएचओ डॉ सुरेश मीणा ने पिंक पखवाडे़ के तहत अब तक ब्लॉकवार उपलब्धी बताते हुए एफसीएम इंजेक्शन से पात्र गर्भवती एवं प्रसुता महिलाओं को लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किया तथा वैक्शीनेशन ड्राईव को लेकर चर्चा की। डिप्टी सीएमएचओ डॉ महेन्द्र खंगारोत ने पुरूष नसबंदी पखवाडे़ को लेकर प्रगति की वस्तुस्थिती बताई तथा प्रगति सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया। बैठक क्षय रोग अधिकारी डॉ राम निवास जाट, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम आशीष दाधीच, डीएनओ विनित दवे सहित सहीत सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
