
भीलवाडा (Bhilwara) घुमंतू एवं वंचित समाज के बच्चों के सर्वांगीण विकास को समर्पित गुरु श्री कानिफनाथ घुमंतू छात्रावास, अंबेडकर नगर में आगामी 12 अक्टूबर को वार्षिकोत्सव ‘अरुणोदय-2025’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में छात्रावास के विद्यार्थी अपनी रचनात्मक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। श्री केशव स्मृति सेवा न्यास द्वारा संचालित यह छात्रावास घुमंतू जातियों के बच्चों को शिक्षा, संस्कार और एक अनुशासित जीवनशैली प्रदान कर रहा है। छात्रावास समिति के अनुसार, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। वार्षिकोत्सव को स्वामी अच्युतानन्द का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र, कार्यकारिणी सदस्य हनुमान सिंह उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी बनवारी लाल मुरारका और पूर्व सांसद व उद्योगपति सुभाष चन्द्र बहेड़िया शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री (माहेश्वरी सभा) ममता मोदानी, अध्यक्ष (आरोग्य भारती) राधेश्याम चेचाणी, अध्यक्ष (महेश शिक्षा सदन विद्यालय) ओमप्रकाश नराणीवाल, कंजर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष (मध्यप्रदेश से) कृष्ण चंद शिशोदिया और चित्तौड़ प्रांत घुमंतू कार्य प्रमुख प्रभुलाल कालबेलिया शामिल होंगे। श्री केशव स्मृति सेवा न्यास इकाई भीलवाड़ा के अध्यक्ष हीरालाल टेलर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्रावास के सचिव रविंद्र मानसिंहका और कोषाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी भी सक्रिय रूप से मौजूद रहेंगे। छात्रावास संचालन समिति के अध्यक्ष गणेश सुथार और सचिव विशाल गुरुजी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रमुख वक्ताओं के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चांदमल सोमानी, श्री केशव स्मृति सेवा न्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर, एवं डॉ. शंकर लाल माली भी उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। वे समाज निर्माण में शिक्षा, संस्कार और अनुशासन के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। छात्रावास वर्तमान में भीलवाड़ा जिले से प्रवेश लेने वाले 27 बालकों को आदर्श विद्या मंदिर, शास्त्री नगर और अंबेडकर नगर में भारतीय संस्कृति के अनुरूप शिक्षा प्रदान कर रहा है। इन छात्रों को विद्यालय समय के बाद प्रतिदिन चार से छह अतिरिक्त कक्षाएं दी जाती हैं। साथ ही, पुस्तक ज्ञान के अलावा जिम्नास्टिक, खेलकूद, योग और इंग्लिश स्पोकन जैसी विशेषज्ञ सेवाएं भी समाज के अनुभवी कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही हैं। श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास घुमंतू समाज के बालकों (गाड़िया लुहार, सपेरा, बंजारा, सांसी, जादू दिखाने वाले, पुराने कपड़े बेचने वाले आदि) के उत्थान के लिए कार्यरत है। गुरु श्री कानिफनाथ घुमंतू छात्रावास सफलतापूर्वक संचालन का तीसरा वर्ष पूरा कर रहा है। आयोजक मंडल ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर पर उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करें और उनके उज्ज्वल भविष्य के साक्षी बनें।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल