
भीलवाड़ा (Bhilwara) एलएनजे (LNJ) भीलवाड़ा ग्रुप की इकाई आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड (RSWM Limited) यूनिट मण्डपम् में संस्थान के मुख्य व्यवसाय प्रमुख योगेश दत्त तिवारी द्वारा संस्थान में कार्यरत श्रमिक के मरणोपरान्त परिवारजनों को सहायता राशि के रूप में तीन लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। संस्थान के उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन और औद्योगिक सम्बन्ध) पंकज खण्डेलवाल ने बताया कि संस्थान में इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत श्रमिक स्व. दिनेश चन्द्र शर्मा की बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी थी। प्रबन्धन और यूनियन द्वारा पॉलिसी के तहत शर्मा के परिजनों को आर्थिक सहायता दी गईं, ताकि परिवार को संबल मिले। इस अवसर पर संस्थान के उप मुख्य परिचालन अधिकारी हरीश जोशी, यूनियन अध्यक्ष कानसिंह चुण्डावत, उपाध्यक्ष डूंगर सिंह, महामंत्री नंदलाल गाडरी व गौरव गर्ग उपस्थित थे। इंटक के जिलाध्यक्ष दीपक व्यास ने श्रमिक के परिवारजनों को सहायता राशि प्रदान करने पर आरएसडब्ल्यूएम इकाई का आभार ज्ञापित किया।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल