
भीलवाडा (Bhilwara) श्रीराम मंडल सेवा संस्थान द्वारा गोपाष्टमी के पावन अवसर पर आनन्द कृष्ण गौशाला सुरास में भूमि पूजन लाल महाराज के सानिध्य में अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता (Shanti Prakash Mohta) व स्नेहलता मोहता ने पंडित राम चरण शर्मा के द्वारा विधि विधान से किया गया। कार्यक्रम प्रभारी रामोतार शर्मा ने बताया की संस्थान द्वारा 2500 स्क्वायर फीट का शेेड गौमाताओ के लिए बनाया जायेगा जिसका कार्य जल्दी चालू होगा, गौमाता की पूजा अर्चना आरती की गई, गायों को गुड़ खिलाया गया। अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता ने कहा कि गो सेवा से बड़ी कोई दूसरी सेवा नहीं है। गोशाला में शेड बनने से सड़कों पर घूम रही गायों को गोशाला में पर्याप्त जगह मिल सकेगी। हमें अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा निकाल कर गो सेवा के लिए अवश्य दान करना चाहिए। गोशाला के लिए दान देने से धन नहीं घटता बल्कि घर में समृद्धि आती है। गौशाला का सफल संचालन तभी हो सकता है जब इसमें जनता की समर्पित भाव से सहभागिता रहे। इस अवसर पर संस्था के सुभाष शर्मा, दिनेश लखोटिया, लाल चंद कुमावत, गोपी शर्मा, गौशाला सचिव राजू लाल दरोगा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
