भीलवाडा (Bhilwara) जिला माहेश्वरी महिला संगठन भीलवाड़ा द्वारा अरिहंत हॉस्पिटल में जरूरत मंद महिला को लड़की के जन्म के अवसर पर प्रसूति की दवाइयां उपलब्ध कराई। अध्यक्ष प्रीति लोहिया ने बताया कि आगे भी आवश्यकता होने पर मदद की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा ने कहा की महिला संगठन द्वारा जरूरतमंद महिला को प्रसूति की दवाइयां उपलब्ध कराना एक सराहनीय कदम है। इस तरह के कार्य समुदाय में महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देते हैं। इस दौरान उपाध्यक्ष अंकिता राठी, जिला उपाध्यक्ष निशा काकाणी, सुनीता बलदवा सहित हॉस्पिटल स्टॉफ के सदस्य उपस्थित मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
