
बाड़मेर (Barmer) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर टीना डाबी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह के दौरान बाड़मेर जिले में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं सहयोगी कार्मिकांे को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने निर्धारित समय से पहले मतदाता मैपिंग और डिजिटाइजेशन पूरा करने वाले बीएलओ वास्तव में सम्मान और बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी बीएलओ को कार्य में तेजी लाने और समय सीमा से पूर्व लक्ष्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार एसआईआर-2026 और मतदाता सूची अद्यतन कार्य को निर्धारित समय से पहले पूरा करना आवश्यक है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित नहीं रहे। उन्हांेने बीएलओ टीम की ईमानदारी, जिम्मेदारी और समयबद्धता से कार्य करने की सराहना करते हुए कहा कि जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रेरणा एवं प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जा रहा है, जिससे टीम भावना को बढ़ावा मिलता है और कार्य के प्रति निष्ठा मजबूत होती है। उन्हांेने कहा कि उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकांे को राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने वाले 51 बीएलओ को सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन,तहसीलदार सुनील कुमार समेत निर्वाचन शाखा के विभिन्न कार्मिक उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से राकेश यादव,सुमेरा सिंह,खान मोहम्मद,जिंदा खान,पूनमचंद,गोमा राम, चौहटन विधानसभा क्षेत्र से मेघा राम कारवास,भूराराम,रावत सिंह,पन्नाराम माडेचा, चौहटन विधानसभा क्षेत्र से जाला राम,विष्णा राम,किरताराम सियाग, जोगाराम, स्वरूपाराम, हुकमाराम, गुडामालानी से रामरतन साहु,देवाराम बुनकर,बुध्दराम,कोजराज सिंह,चन्द्रभान,जेहाराम, दयाराम,पप्पुराम,जगदीश कुमार,नारायणराम, पवन कुमार, ओमप्रकाश,अशोक कुमार,सुरेश कुमार,हनुमान राम,अग्गेदाराग,गांगीलाल,कैलाश साध,कैलाश चन्द मीणा,शंकरलाल, हरजीराम,शिव विधानसभा क्षेत्र से हीरालाल, भीमाराग, जयवर्धन, हरि सोडा, धनी खान, अयुब खान, वासुदेव, गधु कुमार गुर्जर, प्रकाश दान, रमेश कुमार,जसवंत सिंह,योगेश शर्मा, करतार सिंह,मूलाराम जयपाल को सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
