Bhilwara: वैष्णव महासभा सेवा संस्थान की जिला कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक नागौरी गार्डन भवन में हुई। बैठक में समाज के उत्थान के लिए विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा करने के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना में वैष्णव समाज की सभी उप जातियों को शामिल करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में वर्ष-2025-26 के लिए सर्वसम्मति से डॉ. राजासाध वैष्णव को समाज का जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया। वैष्णव महासभा के संरक्षक बालकृष्ण बैरागी, डॉ. मंजू शर्मा, रामस्वरूप वैष्णव, शंभूदास वैष्णव ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। जिला महासचिव (संगठन) रघुवीर वैष्णव गुलाबपुरा, जिला कोषाध्यक्ष पवन वैष्णव, बबाना सरपंच सीता देवी वैष्णव को महिला इकाई जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। जिला महामंत्री अटलबिहारी वैष्णव, मोनूराज वैष्णव शाहपुरा, सत्यनारायण वैष्णव काछोला व जिला उपाध्यक्ष अनिल वैष्णव हुरडा, दिलखुश वैष्णव, वरिष्ठ अध्यापक्ष नानूराम वैष्णव, बद्रीप्रकाश वैष्णव को व जिला मंत्री धनोप सरपंच रिंकूदेवी वैष्णव, महावीर वैष्णव राजस्थान सिक्योरिटी, बनवारी वैष्णव व जिला सहमंत्री लक्ष्मी नारायण वैष्णव गुलाबपुरा, हेमंत वैष्णव भीलवाड़ा, राजेश वैष्णव, प्रहलाद वैष्णव, सतीश वैष्णव को नियुक्त किया गया। जिला प्रवक्ता गोविंद वैष्णव, सह प्रवक्ता मुरलीधर वैष्णव, भरत वैष्णव बोराणा को नियुक्त किया गया। तहसील इकाई अध्यक्ष गंगापुर दिनेश वैष्णव, रायपुर जितेंद्र वैष्णव, गुलाबपुरा मुरलीराज वैष्णव,.कोटडी नवीन वैष्णव, हमीरगढ़ जमनालाल वैष्णव, मांडल भंवरलाल वैष्णव, बनेड़ा दिनेश वैष्णव, जहाजपुर सांवरमल वैष्णव, चित्तौड़गढ़ नीलकमल वैष्णव, रायला सांवरमल वैष्णव, बीगोद मुकेश वैष्णव, काछोला सोहनलाल वैष्णव, शाहपुरा चीनू वैष्णव को नियुक्त किया गया।
महासभा के जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ मनीष वैष्णव, लक्ष्मण वैष्णव धनोप, मुरली वैष्णव गुलाबपुरा, श्यामसुंदर वैष्णव, स्वदेश वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, राम विहार, राजकुमार वैष्णव रायपुर, बन्नालाल वैष्णव बीएसएनल, विवेकानंद वैष्णव पूर्व पार्षद, गोपाल वैष्णव मंडपिया, अजय वैष्णव को बनाया गया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल