भीलवाड़ा (Bhilwara) केंद्र सरकार ने घी पर लगने वाला जीएसटी 12 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। त्योहारों से पहले आमजन के लिए राहत की खबर है। अब घरों के बजट में बड़ी बचत होगी क्योंकि सरस घी, पनीर और बटर समेत डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतें घटा दी गई हैं। इसके बाद राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, जयपुर के निर्देश पर भीलवाड़ा जिला दूध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड भीलवाड़ा डेयरी ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए घी की दरों में कमी की है। भीलवाड़ा डेयरी की ओर से जारी आदेश के अनुसार नई दरें 22 सितम्बर से लागू हों गई। इस बदलाव का असर सरस ब्रांड घी एवं गाय के घी दोनों पर पड़ेगा। 22 सितंबर से प्रभावी नई दरें सरस घी 1 लीटर पोली पैक 551 रुपए प्रति लीटर, आधा लीटर पोली पैक 554 रुपए प्रति किलो की दर से, 200 एमएल पोली पैक 561 रुपए प्रति पैक, 5 लीटर टिन 2740 रुपए प्रति टिन, 15 किलो टिन 9045 रुपए प्रति टिन, गाय का घी 1 लीटर पोली पैक 570 रुपए प्रति लीटर, 5 लीटर टिन 2835 रुपए प्रति टिन, 15 किलो टिन 9330 रुपए प्रति टिन भाव हो गया। घी की दरों में आई इस कमी से त्योहारों के सीजन में उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा। शादी-ब्याह और मिठाइयों में घी की खपत अधिक रहती है, ऐसे में दरों में कमी से बाजार में भी रौनक बढ़ेगी।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल