भीलवाड़ा (Bhilwara) पंचमुखी मोक्षधाम स्थित श्री मसानिया काल भैरव मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय काल भैरव अष्टमी (जन्मोत्सव) का भव्य धार्मिक आयोजन पूरी श्रद्धा और धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर “छप्पन भोग महाआरती” सहित अनेक दिव्य कार्यक्रमों ने भीलवाड़ा के माहौल को भक्तिमय बना दिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष रविकुमार खटीक ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ भजन संध्या से हुआ, जिसके बाद महाभिषेक और शानदार आतिशबाज़ी की गई। पहले दिन रात भर चले इन आयोजनों ने भक्तों को भक्ति में लीन कर दिया।छप्पन भोग और चिता भस्म आरती बनी मुख्य आकर्षण मंदिर समिति के अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि दूसरे दिन की शुरुआत पंडित अशोक व्यास व मंडली द्वारा किए गए काल भैरव यज्ञ और ध्वज स्थापना के साथ हुई। मुख्य आकर्षण दोपहर में छप्पन भोग प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समापन शाम को हुई चिता भस्म आरती के साथ दो दिवसीय जन्मोत्सव का भव्य समापन हुआ। मंदिर पुजारी संतोष कुमार खटीक ने बताया कि यह आयोजन श्री मसानिया भैरवनाथ मंदिर, पंचमुखी मोक्षधाम, भीलवाड़ा में हुआ। श्री मसानिया भैरवनाथ मित्र मंडली एवं समस्त भक्तगण की अपील पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया और काल भैरव जन्मोत्सव को सफल बनाया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
