भीलवाड़ा (Bhilwara) दीनबंधु सेवा ट्रस्ट द्वारा सूरत गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के खटीक समाज क्रिकेट टूर्नामेंट में भीलवाड़ा खटीक समाज टीम ने भाग लिया। जिसमें भीलवाड़ा टीम ने कप्तान मनोज खोईवाल के नेतृत्व में भीलवाड़ा खटीक समाज की टीम ऐतिहासिक विजय हासिल की। जीत के उपलक्ष्य में टीम के भीलवाड़ा लौटने पर खटीक समाज व समर्थकों ने लैंडमार्क होटल से सांगानेरी गेट होते हुए दादाबाड़ी स्थित कप्तान मनोज खोईवाल के निवास तक भव्य जुलूस निकाला गया। रास्ते में सांगानेरी गेट सहित जगह जगह पर प्रशंसकों ने स्वागत किया। जुलूस के दादाबाड़ी पहुंचने पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया और ढोल, डीजे के साथ आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। इस दौरान कई समाज के सम्मानित बुजुर्ग, युवा और समर्थक उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
