
भीलवाडा (Bhilwara) भारत विकास परिषद, वीर शिवाजी शाखा द्वारा शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ नागरिक मंच, लव गार्डन रोड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ शाखा के अध्यक्ष सुभाष मोटवानी, सचिव कमलेश बोड़ाना सदस्य अनुराग वोहरा,डॉ रूपा पारीक, एवं कार्यक्रम में पधारे निर्णायक महोदय,द्वारा स्वामी विवेकानंद, भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदेमातरम गीत के साथ किया गया। शाखा सचिव कमलेश बोड़ाना ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल तीन विद्यालयों की सहभागिता रही। जिसमें प्रथम वीटी इंटरनैशनल स्कूल, द्वितीय सेंट्रल एकेडमी स्कूल शास्त्री नगर एवं तृतीय डी पी एस स्कूल पालड़ी रही। समारोह समापन पर विजेताओं को हिंदी, संस्कृत एवं लोकगीत पुरस्कार, स्मृति चिन्ह तीनों श्रेणी में दिए गए एवं प्रमाण पत्र प्रांतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रभारी राजेश जी चेचाणी व सह प्रभारी अनुज मुच्छाल द्वारा दिए गए। प्रांतीय संयोजक संपर्क ’अरुण बाहेती ने कार्यक्रम का अवलोकन किया। कार्यक्रम में बतौर निर्णायक गणेश सुराणा, नवीन राव, अमरीश पंवार ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए बताया कि सभी विद्यालयों द्वारा बहुत ही अच्छी तैयारी की गई हैं। शाखा स्तर पर प्रथम रही विटी इंटरनेशनल स्कूल दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता, ब्यावर में शाखा का प्रतिनिधित्व करेगी। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग शाखा सदस्य पंकज अग्रवाल, एवं आयोजन प्रभारी नवीन अग्रवाल, हितेष तोषनीवाल, दीपक चोरड़िया का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ रूपा पारीक द्वारा किया गया। शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी ने सभी का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम मे सरिता जैन, वर्षा मित्तल, ऋतु शर्मा, रेणु तोषनीवाल, वीणा अग्रवाल, शशि बोड़ाना, कुसुमलता राठी, मंजु चेचानी, डॉ रूपा पारीक, अशोक राठी, प्रमोद गोयल, प्रदीप झुनझुनवाला, अनुराग बोहरा, शिव खेमकाउमेश शर्मा, रामपाल शर्मा, नवीन अग्रवाल सहित कई सदस्यरयों का सहयोग रहा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल