
Bhilwara। जन-जन की आस्था के केंद्र, माता अंजनी के लाडले वीर हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर भीत के बालाजी नवयुवक मंडल और समस्त भक्तजनों द्वारा आयोजित “एक शाम भीत के बालाजी के नाम” भजन संध्या में भक्ति की रसधार बह उठी। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायकों हेमलता वैष्णव और अदिती सुखवाल ने एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दीं। भजन गायकों ने भगवान श्री राम, बालाजी, सवारियां सेठ, खाटूश्याम और माता रानी के भजनों के साथ श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर श्री बालाजी का विशेष श्रृंगार किया गया और प्रसादी का भोग अर्पित किया गया। मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सजावट से सजाया गया, जिससे माहौल और भी भव्य हो गया। हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में शुक्रवार देर रात तक विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस दौरान श्रद्धालु भजनों पर झूमते और गाते रहे।
प्रसिद्ध भजन “घुमा दे म्हारा बालाजी घम्मड़ घम्मड़ घोटो,” “छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,” “दुनिया में देव हजारो है,” “बजरंग बली का क्या कहना,” जैसे भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक भक्ति में रंगे रहे। ढोलक और अन्य वाद्य यंत्रों की संगत से माहौल भक्तिमय हो गया। भजन संध्या की शुरुआत हनुमान चालीसा और गणेश वंदना से की गई। श्री भीत के बालाजी नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पिछले 13 वर्षों से क्षेत्रवासियों और भक्तों के साथ मिलकर नवयुवक मंडल द्वारा भजन संध्या, भोजन प्रसादी और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल