भीलवाडा। (Bhilawra) राजेन्द्र मार्ग स्कूल में दत्तोपंत ठेगड़ी के जन्मदिवस के अवसर पर विनयांजली सभा आयोजित करते हुए पुष्पांजली अर्पित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक दीपक, अध्यक्ष महेश नवहाल, प्रान्त पर्यावरण प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच एवं विशिष्ठ अतिथि त्रिलोक श्रोत्रिय, जिला संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच थे। प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह गहलोत ने सभी का पगड़ी, माला एवं उपरणा पहनाकर हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि विभाग प्रचार दीपक ने अपने बौद्धिक में कहा कि दत्तोपंत ठेगड़ी भारत के समग्र उत्थान के स्तम्भ पुरूष थे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्ण कालिक प्रचार रहते हुए आपने भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, सामाजिक समरसता मंच, सर्व पंथ समादर मंच और पर्यावरण मंच की स्थापना की। साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद्, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत और भारतीय विचार केन्द्र के सहसंस्थापक रहे। आज यह समस्त संगठन अपनी उचाईयों को छूते हुए सम्पूर्ण भारत वर्ष में समग्र उत्थान का जिम्मा उठाये हुए है एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान व राष्ट्रीय गौरव का भान करा रहे है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का संकल्प दिलाया। अध्यक्षता कर रहे महेश नवहाल ने दत्तोपंत ठेगड़ी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए उनके जीवन की अनेक घटनाओं का बखान किया तथा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए लेखन क्षमता को विकसित करने का आह्वान किया। विशिष्ठ अतिथि त्रिलोक श्रोत्रिय ने सभी अतिथियों का परिचय कराते हुए ठेगड़ी जी के जीवन से कठोर मेहनत कर राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन भागचन्द जैन ने किया, आभार प्रदर्शन राजेश कुमार शर्मा ने किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
