जैसलमेर। भारत विकास परिषद की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक ऋषि तेजवानी की अध्यक्षता में होटल गुलाब हवेली में संपन्न हुई। जिला समन्वयक गोपीकिशन मेहरा ने बताया कि सेवा, सहयोग , सम्पर्क, समर्पण और संस्कार रूपी पंचतत्व की परिकल्पना को साकार करते हुए भारत विकास परिषद वर्ष पर्यंत अनेक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है और इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए इस माह मे विश्व पर्यावरण दिवस, डॉ सूरज प्रकाश जयंती, शीतल जल व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सेवा आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
इससे पहले सह सचिव मनोज गोपा ने बताया कि जिला समन्वयक गोपीकिशन मेहरा, जिला सह समन्वयक आर सी व्यास और वरिष्ठ संस्थापक सदस्य डॉ दामोदर खत्री द्वारा भारत माता और युग पुरुष विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प भेंट कर बैठक का शुभारम्भ किया गया
नव संवत्सर प्रकल्प प्रभारी राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि बैठक में माह अप्रैल व मई में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए माह जून में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करते हुए उस पर विस्तृत चर्चा की गई । कोषाध्यक्ष राधेश्याम भाटिया ने सदस्यता शुल्क पर चर्चा करते हुए सभी सदस्यों से सदस्यता शुल्क समय पर जमा कराने का निवेदन किया।
प्रकल्प प्रभारियों द्वारा विभिन्न प्रकल्पों गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, भारत को जानो प्रतियोगिता और तेग बहादुर बलिदान दिवस को भव्य रुप से आयोजित करने संबंधी अपने अपने लक्ष्यों का निर्धारण किया गया । गुरुवंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प प्रभारी मनोज व्यास ने अभी तक छह विद्यालयों में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा चुका है।
गर्मी के अवकाश के उपरांत पुनः विद्यालय प्रारम्भ होने पर पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के उद्देश्य से विद्यालयों में पौधारोपण का कार्य भी किए जाने का प्रस्ताव रखा। राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रकल्प प्रभारी परमानंद सोनी ने माह अगस्त में भव्यता के साथ इस प्रतियोगिता के आयोजन की बात कही।
भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रकल्प प्रभारी देवकिशन भूतड़ा द्वारा इस वर्ष 35 विद्यालयों में इस प्रतियोगिता के आयोजन का लक्ष्य निर्धारित किया। विद्यालय स्तरीय लिखित परीक्षा अगस्त माह तथा शाखा स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता सितम्बर माह में आयोजित करने की बात कही।
चिकिसा सेवा के प्रकल्प प्रभारी डॉ दामोदर खत्री द्वारा प्रति माह चिकिसा शिविर में सेवा कार्य करने तथा डॉ सूरज प्रकाश जयंती पर विशाल रक्त दान शिविर आयोजित करने का प्रस्ताव रखा । इस अवसर पर भारत विकास परिषद् शाखा जैसलमेर में तीन नवीन सदस्यों राधेश्याम शर्मा, लोकेन्द्रसिंह राठौड़ तथा विनोद जोशी का उपरणा एवं पिन पहनाकर स्वागत किया गया।
भारत विकास परिषद् के संस्कार एवं सेवा कार्यों से प्रभावित होकर खाद्य व्यापार संघ जैसलमेर के पदाधिकारियों द्वारा शाखा जैसलमेर के कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर बहुमान किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मोहता ने बताया कि शाखा जैसलमेर द्वारा आयोजित सेवा एवं संस्कार के कार्यो की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
परिषद श्रेष्ठ भारत के निर्माण का कार्य कर रही है जो समाज और राष्ट्र को नई दशा और दिशा देने का काम है।व्यापार संघ शंकरलाल नागौरी, रमणलाल केला , अमृतलाल भैया ने परिषद के कार्यों की सराहना की। बैठक में मुकेश हर्ष भारत, लोकेश श्रीमाली, दीपक शारदा क्षितिज शंकर शर्मा सहित विभिन्न कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर