जैसलमेर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल जैसलमेर की CBSE परीक्षाओं का परिणाम कल घोषित हुआ जिसमें कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा।कक्षा 12 वीं वाणिज्य संकाय में रिया भूतड़ा ने 95.6 प्रतिशत,कला संकाय में श्रुति राठौड़ ने 93.2 प्रतिशत ,और विज्ञान संकाय में फिज़ा ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बाजी मारी।
साथ ही विद्यालय की छात्रा दिशा सूदा ने आई पी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर गौरवान्वित किया ।
कक्षा दसवीं में सिया सिंह ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम , तेजस्वनी ने 91.67 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय और यशपाल सिंह ने 90.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य विशन सिंह राठौड़ ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को शुभकामनाएं दी । उन्होंने बताया कि 12वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा बड़ी खुशी की बात यह है कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ “अभियान को चरितार्थ करते हुए विद्यालय के परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर बेटियों ने ही बाजी मारी तथा पिछले वर्ष भी तीनो संकायों एवं दसवीं में बेटियां ही अव्वल स्थान पर रही ।
रिपोर्ट: अचल डांगरा, जैसलमेर