
बाड़मेर (Barmer) जिला चिकित्सालय बाड़मेर में मारवाड़ युवा विकास संस्थान द्वारा विभिन्न रक्त सोसाइटियों के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समाजसेवी तेजदान चारण के जन्मदिन तथा संस्था के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।शिविर का शुभारंभ जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ हनुमानराम चौधरी, पूर्व अधीक्षक डॉ बीएल मसूरिया, साउथ वेस्ट माइंस लिमिटेड के जनरल मैनेजर डी.के. सिंह, नर्सिंग अधीक्षक राजेंद्र कड़वासरा, चन्दनदान चारण, नर्सिंग ऑफ बीएससी के प्राचार्य मनोहार डारा, समाजसेवी तेजदान चारण व सोसाइटी अध्यक्ष अनिल पंवार ने फीता काटकर किया गया। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं, समाजसेवियों एवं रक्तदाताओं की उपस्थिति रही। इस दौरान जिले की विभिन्न रक्त सोसाइटियों का भी सम्मान किया गया, जिन्होंने समय-समय पर रक्त संग्रह एवं जनजागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. हनुमानराम चौधरी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित रक्तदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आकर रक्तदान को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वहीं डॉ. बी.एल. मसूरिया ने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। समाजसेवी तेजदान चारण ने इस अवसर पर मारवाड़ युवा विकास संस्थान एवं सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। चारण ने युवाओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि युवा शक्ति के सहयोग से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। सोसाइटी अध्यक्ष अनिल पंवार ने बताया कि यह संस्था पिछले चार वर्षों से निरंतर सामाजिक कार्य कर रही हैं और आगे भी सेवा के ऐसे ही कार्यक्रम जारी रहेंगे। इस दौरान अतिथियों द्वारा बाड़मेर रक्तदाता समूह के संयोजक भीमराज कड़ेला, इंद्रप्रकाश पुरोहित, थार रक्तदाता समूह के संयोजक रमेश सिंह इंदा, साथी रक्तदाता समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद, मालानी रक्तदाता समूह के संयोजक अजयनाथ गोस्वामी, ह्यूमैनिटी रक्त सेवा सोसाइटी के संयोजक भूटा खान, महिला रक्तदाता समूह की अनीता सोनी, टीम मालानी की अध्यक्ष सलमा बानू, टीपू सुल्तान लोहार, सार्थक संकल्प सेवा सोसाइटी के दिलीप त्रिवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कड़ेला, केक मैंन कमल सिंहल व ख़ेमसिद्ध ब्लड डोनर्स का रक्त संग्रह एवं जनजागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।। वहीं शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का भी बहुमान किया गया। सोसाइटी के सचिव भूरसिंह ने बताया कि रक्तदान न केवल जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवन रक्षक सिद्ध होता है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक सोच और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। शिविर में बड़ी संख्या में यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों के उपचार में उपयोग किया जाएगा।इस दौरान शहर कोतवाल मनोज कुमार परिहार, शिशु विभागाध्यक्ष डा हरीश चौहान, टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल, समाजसेवी इंद्रप्रकाश पुरोहित, केडी चारण, खीमकरण खींची, डा सुनिल काला, नर्सिंग अधिकारी रमेश शर्मा, जगदीश सोनी, दीपेश शर्मा, नरेश सोनी, श्याम सुंदर, हनुमान सिंह ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई कर भागीदारी निभाई।।कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी सहयोगी संस्थाओं, चिकित्सकों, स्वयंसेवकों एवं रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अबरार मोहम्मद ने किया।। इस अवसर पर मारवाड़ युवा विकास संस्थान बाड़मेर के अध्यक्ष अनिल पंवार, हरीश मुलु, भूरसिंह, हितेश लालवानी, जयकिशन परवानी, सुरेश खींची, कुणाल केवलानी, हरीश बॉस , हुकमाराम सुमरा, शंकर गर्ग, देवेंद्र पवार इत्यादि मौजूद रहे। इस दौरान संयोजक सुरेश खींची ने शिविर में पधारे अतिथियों रक्तदान संयोजकों एवं रक्तदान दातों का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
