
बाड़मेर (Barmer) साहित्य उत्सव का छठा दिन बहुत उत्साह भरा रहा। इस दौरान कई लोगों ने जमकर अपनी पसंदीदा पुस्तकों को खरीदने का कार्य किया। खास बात यह रही कि गणपत सिंह राजपुरोहित ने छात्रों के साथ में आकर उन्हें उनकी पसंदीदा किताब अपनी तरफ से भेंट की और बताया कि आज पढ़ी गई एक किताब उनमें पढ़ने लिखने की संस्कृति को आगे बढ़ाएगी। साहित्य उत्सव में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। संध्याकालीन कार्यक्रम में कठपुतली कार्यक्रम आयोजित किया गया और शिक्षा में कला के महत्व को लेकर बातचीत हुई।उदय यूथ कम्युनिटी की ओर से किए जा रहे युवा महोत्सव में बाड़मेर के युवाओं के लिए विभिन्न तरह की स्टॉल्स जिनमें जागरूकता कार्यक्रम, करियर में आगे की राह, गांधी के विचार, संवैधानिक मूल्य, सड़क सुरक्षा इत्यादि पर युवाओं के साथ संवाद किया जा रहा है। उदय यूथ कम्यूनिटी की ओर से किए जा रहे इस युवा महोत्सव में खास बात यह रही कि राजकीय पी.जी. महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.आदर्श किशोर एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर जगदीश बिश्नोई ने अच्छें शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश, करियर को आगे बढ़ाने एवं इसके लिए आवश्यक कार्यों को करने के संबंध में युवाओं के साथ संवाद किया। इसके साथ ही मोबाइल वरदान या अभिशाप शीर्षक नाटक प्रस्तुति दी गई, जिसमें आज के दौर में इससे जुड़ी प्रासंगिक बातों पर संवाद किया गया। युवा महोत्सव में एनसीसी के युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। रविवार को राजकीय महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्राचार्य पांचाराम चौधरी, विभिन्न लेखक एवं युवा महोत्सव में शामिल होंगे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
