बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी का विशाल विरोध प्रदर्शन जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा की अध्यक्षता में और सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खान पूर्व जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के नेतृत्व में हुआ ।हजारों की तादाद में जिले भर से कांग्रेस के कार्यकर्ता बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए । महानरेगा को खत्म करके बीजेपी की केंद्र सरकार नया कानून जो लाई है वो रोजगार गारंटी एवम मजदूर विरोधी है । प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सांसद उम्मेदाराम ने कहा कि महात्मा गांधी एक नाम नही बल्कि एक जीवन शैली है जिसको न तो मिटाया जा सकता और न ही हटाया जा सकता । राज्य सरकार पर अतिरिक्त खर्चे का भार डाल दिया जो कि अनुचित है तीन गुणा भार बढ़ा दिया । केंद्र सरकार संघवाद को खत्म करना चाहती है जो कि भारत देश के लिए उचित नही है । केंद्र सरकार से मजदूरों का महानरेगा का अरबो रुपये बकाया पड़ा है वो देने में देरी क्यों कर रही है सरकार ? पूर्व जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार रोजगार की गारंटी नही बल्कि 2 महीने रोजगार नही देने की गारंटी जरूर है ।अपने उदबोधन में पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खान ने कहा कि यह नाम पलटू सरकार कुछ नया काम नही कर सकती है बल्कि आम जन को तकलीफ देने का काम जरूर करेगी । पूर्व विधायक पदमाराम ने कांग्रेस पार्टी के शासन को जनता की भलाई करने वाला बताया जबकि बीजेपी सरकार पूंजीपतियों के खजाने भरने के लिए काम करती है।अपने अध्यक्षीय भाषण में लक्ष्मण गोदारा ने कहा कि महात्मा गांधी का नाम तुम अपने कागज से हटा सकते हो पर भारतवासी के दिल से नही मिटा सकते हो । केंद्र सरकार को यह कानून भी वापिस लेना पड़ेगा कृषि के तीन कानूनों की तरह । सरकार समय रहते इस पर विचार कर ले अन्यथा उग्र आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे । पीसीसी सचिव आजाद सिंह पूर्व सभापति दीपक माली यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा पूर्व प्रधान महेंद्र जाणि ,खरथाराम गोदारा ब्लॉक अध्यक्ष देवाराम आसू ,किरण विरट महावीर बोहरा हरिश्चन्द्र सोलंकी चैन सिंह भाटी दिनेश कुलदीप अर्जुन भवानी गजेंद्र बोहरा पीराराम सोनी अमित बोहरा नूर मोहम्मद ने भी सम्बोधित किया । प्रदर्शन में सेवादल जिलाध्यक्ष सोनाराम मंसुरिया,एन एस यू आई जिलाध्यक्ष भूपेंद्र राजबेराआरजीपीआरएस जिलाध्यक्ष हुसैन खान पूर्व प्रधान पुष्पा चौधरी मूलाराम मंसुरिया कचरा खां बच्चू खान,ताजाराम,तिलोक राम राहुल गांधी इल्मदीन मनोहर लाल तरुण बलवानी स्वरूप सिंह पदम परमार सोहनलाल मंसुरिया रमेश आचार्य वीपी सिंह, पूनम सिंह बाना, चंपालाल बोथरा, राजेन्द्र सिंघवी गोविंद भील किशन बदारिया, सीपी बेनीवाल जेपी शारदा अशोक पूनड़ मोहन लाल जाटोल केके मेहर खेराज राम प्रजापत रायमल सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन ने किया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
