राजस्थान (Rajasthan) कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आज से 21 सितंबर तक चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। जैसलमेर में इस परीक्षा के लिए 17 केंद्र स्थापित किए है जिसमे कुल 22150 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। राजस्थान में पिछले वर्षों में काफी पेपर लीक व नकल की घटनाएं सामने आई थी। इस बार प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता जिससे उनकी छवि धूमिल हो। इस पेपर का सोशल मीडिया पर एनालिसिस और डिस्कशन करने पर रोक लगाई है। परीक्षा आयोजन के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी प्रश्न पत्र अपने साथ घर नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा शुरु होने से एक घंटा पहले संबंधित परीक्षा केंद्र का गेट बंद किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले संबंधित सेंटर पर पहुंचना होगा। इस परीक्षा के दौरान नकल एवं अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए है। परीक्षा सेंटरों पर पर्यवेक्षकों के साथ पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में प्रथम पारी का समय सुबह 10 से 12 बजे एवं दूसरी पारी का समय दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक रहेगा।केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्र के गेट बंद होने से पांच मिनट पहले गेट पर पहुंचने के निर्देश दिए गए है। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय अभ्यर्थियों के पहचान पत्र की फोटो और एडमिट कार्ड पर लगी फोटो की जांच की जा रही है। महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए महिला स्टाफ की व्यवस्था की गई है तथा परीक्षा केंद्रों पर अस्थाई डार्क रूम बनाए गए है जिसमे महिलाओं की जांच की जा रही है। बहरहाल आज से इस परीक्षा का आगाज हो गया है जो कि आगामी तीन दिनों तक चलेगी।
रिपोर्ट- ठाकराराम मेघवाल
