बाड़मेर (Barmer) मकर संक्रांति के पावन पर्व पर तिल से 6 प्रकार के दान है जिसमें प्रथम तेल का पूरे शरीर में उबटन लगाना जल में तिल व गंगाजल डालकर स्नान करना तीसरा दिन यज्ञ करना चौथा तिल का दान करना पांचवा तेल मिश्रित भोजन करना दिल से पितरों के लिए तर्पण करना मकर संक्रांति पर कई दान की महिमा बताई है जिसमें स्वर्ण दान श्रेष्ठ बताया गया है मकर संक्रांति पर अनुदान महादान बताया गया है हमारे ऋषि मुनियों ने भी कहा है कि मकर संक्रांति को किया गया दन अक्षय फल प्रदान करता है इसी उपलक्ष्य में अग्रवाल महिला मंडल व अग्रवाल जानकी मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आज पुण्य कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है अपने बाड़मेर नगर में समर गौशाला के पीछे महादेव गुरुकुल स्कूल में जहां गरीबों बेशर्म बच्चे पढ़ाई करते हैं सो हमारे महिला मंडल की मीटिंग हुई उनमें हम लोगों ने विचार किया कि नए साल का पहला त्यौहार है हम सभी महिलाओं ने संकल्प किया कि बच्चों के लिए स्कूल में अपना करीब महीना भर चले जितना राशन यानी आटा दाल घी तेल मसाले दोनों मंडल की तरफ से व्यवस्था व मंजू शराब की तरफ से आज शाम की भोजन की व्यवस्था है जिसमें पूरी दो सब्जी दाल का हलवा कोफ्ते नमकीन है इसमें उपस्थित रही महिला समाज के अध्यक्ष मंजू सराफ सचिव मंजू सिंघल संगीता सिंघल पुनीता बंसल Vimla Singhal Shobha Bansal भारती सिंगल पूनम सिंगल शकुंतला Lohiya Sumitra Goyal Tulsi Goyal Neelam Bansal Manju Garg डॉ सीमा मित्तल अंजू गर्ग कलावती लोहिया संतोष बंसल नेहा बंसल मोहिनी गोयल छोटू सिंगल पुष्पा बंसल आदि महिलाएं मौजूद रही धन्यवाद।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
