
बाड़मेर (Barmer)पानी की समस्या को लेकर राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के जिलाध्यक्ष महावीर बोहरा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को कष्ट का कागज सौंपा। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला महासचिव मीडिया प्रभारी स्वरूप सिंह पंवार ने बताया कि इस मौके पर महावीर बोहरा ने कहा कि नवो बाड़मेर की नींव जब से पड़ी तब से हालात बद से बदतर होते जा रहे है क्योंकि सिर्फ आंकड़ो का खेल हो रहा है और प्रशासन सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा स्थापित करने में मशगूल है आमजन के हालातों की कोई चिंता नही है क्योंकि बीजेपी की पर्ची सरकार का यही आदेश है । पिछले कई महीनों से पानी की समस्या से शहरवासी जूझ रहे हैं। उस संबंध में संबंधित अधिकारियों से कई बार बात की पर आज तक समाधान नहीं मिला उसकी जगह समस्या बढ़ गई है आज प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रशासन को चेताया गया है ।अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिला महासचिव किरण विराट ने कहा कि जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे अब तो 10 दिनों से पानी नहीं मिल रहा है और आमजन को पैसा देकर पानी खरीदना पड़ रहा है। प्रदेश सचिव तरुण बालवानी ने कहा की प्रत्येक महीने पानी के बिल को भर रहे है पर पानी नही मिल रहा है। महासचिव विमला ब्रिजवाल ने कहा कि जल संचय के लिए जिला सम्मानित हुआ पर सर्दी के दिनों में भी पानी नही मिल रहा है, प्रशासन। गर्मी के दिनों में क्या हाल करेगा भगवान जाने हम पानी के लिए त्रस्त है।इस मौके पर सोहनलाल मसुरिया,अनिल व्यास, रमेश आचार्य, नीरज जोशी, प्रिंस सिंधी, दिनेश भंसाली,गोरु जोशी,चन्द्रप्रकाश बेनीवाल, गोविंद सिंह सोढा, रावत सिंह देवड़ा, प्रकाश आचार्य ,हरीश बोथरा अशोक कुमार रतनलाल, चुकी देवी,सुगणी देवी, उगम देवी, भगवती देवी सुवा देवी, पप्पू देवी, रूखमो कंवर, चम्पा, वरजू, भीखी,कैसी,भावना, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
