
बाड़मेर। द भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय न्यू दिल्ली के तत्वावधान में 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में दिनांक 23 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित हुई। तथा इसका प्रशिक्षण शिविर दिनांक 18 नवंबर से 21 नवंबर तक राज्य मुख्यालय जगतपुरा जयपुर में आयोजित हुआ।बाड़मेर स्काउट सी ओ योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस जंबूरी के लिए बाड़मेर जिले से 5 ट्रूप जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलसर के 8 स्काउट ,स्काउट लीडर विष्णु दत्त, पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कापराऊ के 8 स्काउट, स्काउट लीडर रूगनाथ राम वाघेला, एम बी सी राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़मेर की 08 रेंजर, रेंजर लीडर डॉ लक्ष्मी चौधरी, राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के 1st एयर रोवर क्रू के 8 रोवर, रोवर लीडर हनुमान राम और उजास ओपन रेंजर टीम बाड़मेर की 8 रेंजर, रेंजर लीडर रानी के नेतृत्व में जंबूरी का हिस्सा बनने सर्विस रोवर नरेश डगला के साथ बाड़मेर से 17 नवम्बर को बाड़मेर से रवाना हुआ।जंबूरी में अलग अलग राज्यों के बीच कुल 21 प्रकार की प्रतियोगिताए आयोजित हुई जिसमें राजस्थान को सभी प्रतियोगिताओं में ‘ ए ‘ ग्रेड प्राप्त हुआ तथा राजस्थान को ओवर ऑल कमिश्नर फ्लैग और कमिश्नर शील्ड प्राप्त हुई।बाड़मेर ने पेट्रोल पाइनरिंग प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व किया जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलसर के स्काउट हनुमान गिरी, भगीरथ राम, जोगेंद्र और खेराज राम तथा पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कापराऊ के स्काउट वासु राम, भगा राम, जोगेंद्र सिंह, योगेश वाघेला कुल 8 स्काउट ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें राजस्थान को ‘ ए ‘ ग्रेड प्राप्त हुआ। राजस्थान की प्रदर्शनी जिसमें जोधपुर मंडल की तरफ से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलसर के स्काउट पीरा राम और देवी लाल ने कांच की बोतल में खाट और लकड़ी के खिलौने आदि प्रदर्शित कर राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया और राजस्थान को ‘ ए ‘ ग्रेड प्राप्त हुआ। इसी के साथ स्किल ओ रामा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलसर के योगेश प्रजापत और महेंद्र ने बाड़मेर की प्रसिद्ध अजरक प्रिंट का प्रदर्शन किया। जिसमें राजस्थान को ‘ ए ‘ ग्रेड प्राप्त हुआ। फूड प्लाजा प्रतियोगिता में उजास ओपन रेंजर टीम बाड़मेर की रेंजर शोभना चौधरी और ओम कंवर तथा एम बी सी बालिका महाविद्यालय बाड़मेर की रेंजर मौसमी, प्रमिला, ज्योति और हेमलता ने बाजरे की रोटी तथा काचर, केर, सांगरी, कुमटा की सब्जी बना कर सभी प्रतियोगिता के निर्णायकों को देशी मरुधरिया के स्वाद का आनंद दिलाया और राजस्थान को ‘ ए ‘ ग्रेड प्राप्त करवाया।इसी के साथ बाड़मेर के राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के रोवर्स, रेंजर्स तथा एम बी सी कन्या महाविद्यालय बाड़मेर के रेंजर्स ने राजस्थान दिवस और कैंप फायर में अपने नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। जंबूरी के भ्रमण के क्रम में लखनऊ दर्शन तथा हम सब के आदर्श भगवान श्री राम चंद्र जी के मंदिर अयोध्या के दर्शन किए। 29 नवंबर को लखनऊ उत्तर प्रदेश से राजस्थान स्काउट्स की विशेष ट्रेन से रवाना हुआ बाड़मेर के 45 स्काउट/रोवर/रेंजर/लीडर्स का दल आज दिनांक 01 दिसंबर को प्रातः बाड़मेर पहुंचा।रेंजर का दल।बाड़मेर। द भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय न्यू दिल्ली के तत्वावधान में 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में दिनांक 23 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित हुई। तथा इसका प्रशिक्षण शिविर दिनांक 18 नवंबर से 21 नवंबर तक राज्य मुख्यालय जगतपुरा जयपुर में आयोजित हुआ।बाड़मेर स्काउट सी ओ योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस जंबूरी के लिए बाड़मेर जिले से 5 ट्रूप जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलसर के 8 स्काउट ,स्काउट लीडर विष्णु दत्त, पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कापराऊ के 8 स्काउट, स्काउट लीडर रूगनाथ राम वाघेला, एम बी सी राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़मेर की 08 रेंजर, रेंजर लीडर डॉ लक्ष्मी चौधरी, राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के 1st एयर रोवर क्रू के 8 रोवर, रोवर लीडर हनुमान राम और उजास ओपन रेंजर टीम बाड़मेर की 8 रेंजर, रेंजर लीडर रानी के नेतृत्व में जंबूरी का हिस्सा बनने सर्विस रोवर नरेश डगला के साथ बाड़मेर से 17 नवम्बर को बाड़मेर से रवाना हुआ।जंबूरी में अलग अलग राज्यों के बीच कुल 21 प्रकार की प्रतियोगिताए आयोजित हुई जिसमें राजस्थान को सभी प्रतियोगिताओं में ‘ ए ‘ ग्रेड प्राप्त हुआ तथा राजस्थान को ओवर ऑल कमिश्नर फ्लैग और कमिश्नर शील्ड प्राप्त हुई।बाड़मेर ने पेट्रोल पाइनरिंग प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व किया जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलसर के स्काउट हनुमान गिरी, भगीरथ राम, जोगेंद्र और खेराज राम तथा पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कापराऊ के स्काउट वासु राम, भगा राम, जोगेंद्र सिंह, योगेश वाघेला कुल 8 स्काउट ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें राजस्थान को ‘ ए ‘ ग्रेड प्राप्त हुआ। राजस्थान की प्रदर्शनी जिसमें जोधपुर मंडल की तरफ से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलसर के स्काउट पीरा राम और देवी लाल ने कांच की बोतल में खाट और लकड़ी के खिलौने आदि प्रदर्शित कर राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया और राजस्थान को ‘ ए ‘ ग्रेड प्राप्त हुआ। इसी के साथ स्किल ओ रामा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलसर के योगेश प्रजापत और महेंद्र ने बाड़मेर की प्रसिद्ध अजरक प्रिंट का प्रदर्शन किया। जिसमें राजस्थान को ‘ ए ‘ ग्रेड प्राप्त हुआ। फूड प्लाजा प्रतियोगिता में उजास ओपन रेंजर टीम बाड़मेर की रेंजर शोभना चौधरी और ओम कंवर तथा एम बी सी बालिका महाविद्यालय बाड़मेर की रेंजर मौसमी, प्रमिला, ज्योति और हेमलता ने बाजरे की रोटी तथा काचर, केर, सांगरी, कुमटा की सब्जी बना कर सभी प्रतियोगिता के निर्णायकों को देशी मरुधरिया के स्वाद का आनंद दिलाया और राजस्थान को ‘ ए ‘ ग्रेड प्राप्त करवाया।इसी के साथ बाड़मेर के राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के रोवर्स, रेंजर्स तथा एम बी सी कन्या महाविद्यालय बाड़मेर के रेंजर्स ने राजस्थान दिवस और कैंप फायर में अपने नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। जंबूरी के भ्रमण के क्रम में लखनऊ दर्शन तथा हम सब के आदर्श भगवान श्री राम चंद्र जी के मंदिर अयोध्या के दर्शन किए। 29 नवंबर को लखनऊ उत्तर प्रदेश से राजस्थान स्काउट्स की विशेष ट्रेन से रवाना हुआ बाड़मेर के 45 स्काउट/रोवर/रेंजर/लीडर्स का दल आज दिनांक 01 दिसंबर को प्रातः बाड़मेर पहुंचा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
