बाड़मेर (Barmer) शहर में लगातार जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज प्लास्टिक मांझे के विरोध में जागरूक युवाओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य आमजन को चाइनीज एवं प्लास्टिक मांझे से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करना और इसके उपयोग पर रोक लगाने हेतु जनसमर्थन जुटाना रहा।अभियान की शुरुआत जिला कलेक्टर टीना डाबी के हस्ताक्षर से की गई। जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने भी हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन प्रदान किया। इसके पश्चात शहर के सैकड़ों नागरिकों ने हस्ताक्षर कर चाइनीज एवं प्लास्टिक मांझे के उपयोग का विरोध दर्ज कराया।अभियान संयोजक रमेश मंसूरिया ने बताया कि यह अभियान पिछले तीन वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बाड़मेर शहर के ओवरब्रिज पर एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठा था। इसी तरह प्रदेश व देशभर में इस जानलेवा मांझे से जुड़ी कई दर्दनाक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस बार जिला प्रशासन ने ओवरब्रिज के दोनों तरफ काफी ऊंचाई पर रस्सियां बांधी है जिससे काफी प्रभाव पड़ेगा लेकिन भीड़ भाड़ वाले इलाकों में आज भी हादसे हो रहे हैं।उन्होंने प्रशासन से चाइनीज और प्लास्टिक मांझे की बिक्री व उपयोग पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आमजन से भी इसका प्रयोग न करने की अपील की।इस अवसर पर समाजसेवी रमेश कड़वासरा, CHO गोविंद मौर्य, शिवराज अणखिया, रमेश सोलंकी, सागराराम, भरत राज मंसूरिया, भरत फुलवरिया,चंपत मंसूरिया, मुकनचंद, शिवम् बालसुर, जसराज बृजवाल, स्वरूप सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
