
बाड़मेर (Barmer) बाड़मेर जिला मुख्यालय के निकट स्थित राजस्व गांव सांसियों का तला में गुरूवार को जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से अभियान ग्रामोदय के तहत् अध्यक्ष व स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में बुजुर्गां के सम्मान व अभिनन्दन को लेकर वृद्धजन सम्मान एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सांसियों का तला के बुजुर्गजनों का आत्मीय अभिनन्दन व सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 60 से अधिक बुजुर्गां का सम्मान कर उन्हें कम्बल भेंट की गई।शिक्षक डालूराम सेजू ने बताया कि अभियान ग्रामोदय के माध्यम एवं प्रेरक मुकेश अमन के प्रयासों से सांसियों का तला राजस्व गांव के उन्नयन को लेकर तमाम कार्य संचालित व आयोजित किये जा रहे है। जिस कड़ी में गुरूवार को सांसियों का तला विद्यालय प्रांगण में गांव के बुजुर्गजनों का बहुत ही आत्मीय व मार्मिक मान-सम्मान व अभिनन्दन किया गया। जिस कड़ी में स्टाफ द्वारा बुजुर्गजनों का तिलक कर माल्यार्पण किया गया। और उन्हें संस्थान की ओर से कम्बलें भेंट की गई। वहीं उपस्थित बच्चों सहित सभी ने घर-परिवार में बुजुर्गां की सेवा व सम्मान का संकल्प लिया। तथा बुजुर्गां ने सबको खूब-खूब आशीर्वाद व स्नेह प्रदान दिया। और वे इस प्रकार के सम्मान से बहुत भावुक हो गये। कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन सहित उपस्थित बच्चों ने बुजुर्गां के चरण स्पर्श कर उनसे स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता व स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि हम इतनी बड़ी संख्या में बुजुर्गां का मान-सम्मान कर रहे है। बुजुर्गां का यहां पधार हमें आशीष प्रदान करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। अमन ने कहा कि बुजुर्गां की सेवा से ही हमें पुण्य व आशीष प्राप्त होता है। जिस घर में बुजुर्गां को सेवा व मान-सम्मान मिलता है, वो घर किसी स्वर्ग से कम नही होता है। बुजुर्गां की देखभाल हम सबका नैतिक दायित्व है। इस दौरान सांसियों का तला राजस्व गांव के बुजुर्गगण सहित विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य, स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन, डालूराम सेजू, राजेश जोशी, उषा जैन, चन्द्रकला सिहाग, सीमा शर्मा, रूपाराम सहित बड़ी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
