
बाड़मेर (Barmer) 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी बॉस्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गई है। प्रतियोगिता का समापन मंगलवार शाम को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा। इससे पहले प्रतियोगिता के चौथे दिन सोमवार को कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। सुबह प्री-क्वार्टर फाइनल और शाम को क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। महात्मा गांधी विद्यालय स्टेशन रोड समेत 6 मैदानों पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता के दौरान सुबह से देर शाम तक दुधिया रोशनी में मैचों का आयोजन किया गया। मैचों के दौरान जहां एक ओर खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम बॉस्केट करने में दिखाया तो दर्शकों ने भी हूटिंग और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। आयोजन सचिव एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल चूली के प्रधानाचार्य ईश्वर दान ने बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे हाई स्कूल के बॉस्केलबॉल मैदान पर प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में डेयरी एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत बतौर मुख्य अतिथि एवं चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल बतौर अध्यक्ष भाग लेंगे। वहीं कार्यक्रम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा, भाजपा आईटी सेल के प्रदेश सह संयोजक दीपक कड़वासरा, उद्यमी टीकूसिंह गोदारा व हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड सदस्य अरूण कुमार सारस्वत अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में समाजसेवी ठाकराराम माली, युवा उद्यमी आजादसिंह राठौड़, निजी शिक्षण संस्थान संघ अध्यक्ष बालसिंह राठौड़, समाजसेवी नरेंद्र सिंहल, श्रवण कुमार माहेश्वरी व सुरेश सिंह महेचा बतौर विशिष्ठ अतिथि भाग लेंगे।प्री-क्वार्टर फाइनल मैचों में यह रहा परिणाम:छात्र वर्ग: पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान ने बिहार को 59-14 अंकों के अंतर से हराया। इसके बाद सीआईएससीई ने चंडीगढ़ को 68-58, दिल्ली ने कर्नाटक को 80-61, हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को 78-41, महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 70-40, पश्चिम बंगाल ने ओडिसा को 41-40, पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को 54-47 और सीबीएसई ने केरल को 59-53 अंकों के अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।छात्रा वर्ग: दिन के पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान ने आंध्र प्रदेश को 94-16 अंकों के बड़े अंतर से पराजित किया। इसके बाद सीबीएसई ने चंडीगढ़ को 49-31, केरल ने मध्य प्रदेश को 58-27, तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ को 67-23, पंजाब ने मेघालय को 58-7, गुजरात ने पश्चिम बंगाल को 57-29, महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 59-53 और झारखंड ने तेलंगाना को 54-39 अंकों के अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।राजस्थान-हरियाणा पहुंचे सेमीफाइनल में:राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के दौरान सोमवार शाम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले गए। छात्रा वर्ग में पहला मुकाबला मल्लीनाथ छात्रावास के मैदान पर राजस्थान और केरल के बीच खेला गया। इसमें राजस्थान की लड़कियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए केरल को 44-21 अंकों के अंतर से पराजित किया गया। वहीं छात्र वर्ग का पहला मैच हरियाणा और पश्चिम बंगाल के बीच हुआ, जिसमें हरियाणा ने 62-28 अंकों के अंतर से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज होंगे सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले:प्रतियोगिता की शुरूआत शुक्रवार को हुई थी। पहले 3 दिन लीग मैच खेले गए। वहीं सोमवार सुबह प्री-क्वार्टर फाइनल और शाम को क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। निदेशालय प्रतिनिधि दिलीपसिंह सोढ़ा ने बताया कि मंगलवार सुबह प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद तीसरे स्थान के लिए हार्डलाइन मैच होंगे। दोपहर 2 बजे छात्र एवं छात्रा दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
