
बाड़मेर (Barmer) राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आव्हान पर सोमवार को जिला शाखा बाड़मेर द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना देकर विरोध जताया गया एवं अधीक्षण अभियंता व जिला कलेक्टर को 11 सूची ज्ञापन सौपा गया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रमेश पंवार ने कहा कि जोधपुर डिस्काॅम कर्मचारियों को विगत कई सालों से भेदभाव का सामना करना पड़ रहा हैं। जयपुर में मिल रहे अपग्रेडशन के फायदे को सालों से यहां लागू नहीं कर कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा हैं जो बर्दाश्त नहीं हैं। निगम इस पर गंभीरता से विचार कर जयपुर की तर्ज पर इसे जोधपुर व अजमेर में लागू करावें। जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल सैन ने कहा कि किसी भी मांगों को पूरा कराने के लिए कर्मचारियों का एकजुट होना आवश्यक हैं। हक के लिए संघर्ष करना ही पड़ेगा। धोरीमन्ना से हनुमानराम विश्नोई ने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा कर्मचारियों से 24 घंटे पूरे 12 महिने कार्य लिया जा रहा हैं, और आपातकाली सेवाएं मान रखा है लेकिन उसके अनुसार ना तो हार्ड ड्यूटी एलाउंस दिया जा रहा हैं और ना ही बिजली फ्री की जा रही हैं। इतना ही नहीं मासिक ऑन स्पाॅट बिलिंग लागू होने के बाद कर्मचारियों को अवकाश के दिनों में निरन्तर कार्य करना पड़ रहा हैं। धरने को रामावतार मीणा, राजेन्द्र चौधरी, रमेश चौधरी, दिलीप सिंह सहित कई कर्मचारी वक्ताओं से संबोधित किया एवं कहा कि अगर मांगों पर जल्द सकारात्मक कार्यवाही नहीं होते है कि पूरे प्रदेश के कर्मचारी 15 अक्टूंबर को जोधपुर डिस्काॅम पर अतिनिश्चित कालीन धरने पर बैठने को विवश होंगे।
धरने में राजेन्द्र गुर्जर, लिखमाराम हुड्डा, जसाराम, गोपालसिंह, अशोक चौधरी विनोद कुमार मीना, सूरज कुमार, प्रकाश विश्नोई, योगेश गुप्ता, शिव कुमार, केशाराम, भगाराम, ऋषिकेश गुजर्र, अनुप मीणा, प्रभूराम खींचड़, शंभूसिंह, पदमसिंह, तेजाराम, शंकर सेजू, जितेन्द्र कुमार, नारणाराम पंवार, रूपाराम पूनिया, रामकिशन बैरवा, बलराम मीना, चेतन जोगल, मीर मोहम्मद, परमसिंह, अर्जुनराम लहुआ, सोनाराम विजय कुमार, अशोक शर्मा, हसन खान, कृष्ण कुमार, खेमाराम, हमीन खान, अमृतलाल, अजयसिंह, रामसिंह, भूपेन्द्रसिंह, राजवीर, विजय कुमावत, रामनिवास गुर्जर, सुनिल कुमार बैरवा सहित सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह हैं 11 सूत्री मांगेः
11 सूत्री मांग पत्र में इंटर डिस्काॅम पाॅलिसी लागू करने, जोधपुर व अजमेर में जयपुर की तर्ज पर अपग्रेडेशन नियुक्ति तिथि से करते हुए लाभ दिलाने, रेल्वे की तर्ज पर विद्युत कार्मिको को हार्ड ड्यूटी एलाउंस दिलाने, बिजली कर्मचारियों को बिजली फ्री करने, साईकिल भत्ते के स्थान पर मोटरसाईकिल एलांउस देने, राज्य सरकार के समान आरजीएचएस का लाभ निगम कार्मिको को देने, वदी धूलाई भत्ता बढ़ाने, सीनियर इंजीनियर सुपरवार्जर के पद सृजित करने, एफआरटी के कर्मचारी कार्यादेश के अनुसार लगाकर कार्य लेने, जीवाना के तकनीकी कर्मचारी के विरूद्ध गलत आरोप लगाकर निलंबित करने के मामले की जांच कर कर्मचारी को दोषमुक्त करने सहित अन्य मांगो को लेकर सोमवार को जिले भर के सैकड़ों कर्मचारी जिला मुख्यालय स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय बाड़मेर पहुंचे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल