बाड़मेर (Barmer) आगामी 13 जनवरी से बाड़मेर के वात्सल्य सेवा केन्द्र परम शक्ति पीठ में 7 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल है। कथा के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए जाएंगे। गुरुवार को चोहटन मठ के महंत जगदीशपूरी जी महाराज और शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी ने कथा के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस धार्मिक आयोजन में भाग लेंकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आव्हान किया। इस पावन आयोजन की तैयारियां साध्वी सत्यसिद्धा गिरी जी के सानिध्य में शुरू हो गई हैं। ओमप्रकाश मेहता, पुरुषोत्तम गुप्ता एवं परम शक्तिपीठ सेवा समिति के सदस्य तैयारियो में जुटे हुए है। साध्वी सत्यसिद्धा गिरी जी ने बताया कि यह श्री शिवमहापुराण कथा दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी के अवतरण दिवस के पावन उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। यह कथा 13 जनवरी से 19 जनवरी तक वात्सल्य सेवा केन्द्र, लालानियो की ढाणी, उत्तरलाई रोड, बाड़मेर में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि कथा से एक दिन पूर्व यानी 12 जनवरी को शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा मुकुंदजी के मंदिर से शुरू होकर विवेकानंद सर्किल तक जाएगी। साध्वी जी ने सभी से इस शोभायात्रा में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके।साध्वी सत्यसिद्धा गिरी जी ने सभी श्रद्धालुओं से इस आयोजन में शामिल होकर सफल बनाने का आह्वान किया है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
