बाड़मेर( Barmer) सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय से स्वामी विवेकानंद सर्किल तक सरदार@150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इसके जरिए आमजन को देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ सरदार पटेल के आदर्शाें को आत्मसात करने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर चौहटन विधायक आदूराम मेधवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का सपना साकार किया। आज का यह यूनिटी मार्च भी युवाओं को उसी एकता की भावना से जोड़ने का प्रयास है। उन्हांेने युवाओं से आह्वान किया कि वे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की तरह दृढ़ संकल्प, मजबूत चरित्र और राष्ट्र सबसे पहले की भावना को अपनाने के साथ विकसित तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। समाजसेवी दीपक कड़वासरा ने सबका आभार जताते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत जताई। इस दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना एवं समाजसेवी दीपक कड़वासरा ने यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी मार्च मंें जिला एवं पुलिस प्रशासन, जन प्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी ,सैकड़ों छात्र-छात्राएं, एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स,माई भारत के स्वंयसेवक, युवा संगठनों के प्रतिनिधि एवं महाविद्यालय स्टाफ तथा स्थानीय नागरिक शामिल हुए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत,यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत, उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर, प्राचार्य प्रो.उम्मेदसिंह, पदयात्रा जिला संयोजक दिनेश विश्नोई, समाजसेवी रमेशसिंह इंदा, पदयात्रा सह संयोजक महेंद्र सिंह राजपुरोहित, बालाराम गोदारा, चनणाराम बैरङ, राजूदास भील, मुस्कान मेघवाल,अनिता चौहान ,जीतेन्द्र बोहरा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी प्रोफेसर आदर्श किशोर,ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर भारत संकल्प और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। यूनिटी मार्च का समापन विवेकानंद सर्किल पर हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय एकता की शपथ लेते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस दौरान सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया। वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। यूनिटी मार्च मंे सहायक नोडल अधिकारी सीओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठौड़,कैलाश चौधरी समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम मंे यूथ आइकन बनीस पूरी, समता, हनुमान सुथार, जुंजाराम को सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
