बाड़मेर (Barmer) थार की रेत पर मानवता की मिसाल कम ही देखने को मिलती है.थार नगरी बाड़मेर में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य के जन्मदिन ने इस बार सिर्फ केक नहीं बल्कि “जीवनदान” का सबसे बड़ा उपहार देखा है. उनकी प्रेरणा से एक दम्पति सहित चार लोगों ने देहदान की घोषणा कर मानव सेवा का अनोखा संदेश दिया है. देहदान की घोषणा करने वाले रामलाल वेगड़, सुआ देवी, स्वरूपाराम और निम्बाराम ने कहा कि उन्हें यह प्रेरणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य से मिली है जो स्वयं अपनी पत्नी के साथ पहले से देहदानी हैं और अब तक 60 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं. आर्य के जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में 150 से ज्यादा युवाओ रक्तदान किया है. देहदानी निम्बाराम मानव के मुताबिक एरोग्या संस्थान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य से प्रेरित होकर उनकी बेटी गायत्री के 15वे जन्मदिन के अवसर पर देहदान की घोषणा की है. उन्होंने इससे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए मदद मिलेगी. वही सुआ देवी के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी डाली बाई के 9वे जन्मदिन पर पति के साथ देहदान करने का संकल्प लिया है. वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य के मुताबिक उन्होंने सपत्नीक देहदान की घोषणा की हुई है वही 60 से अधिक बार रक्तदान भी कर चुके है. उन्होंने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में देहदान का संकल्प पत्र सौपना पुनीत कार्य है. उन्होंने कहा कि उनके जीवन का सबसे यादगार पल है जब उनकी प्रेरणा से आज जिला अस्पताल में 150 से अधिक युवाओ ने रक्तदान किया है वही एक दम्पति सहित 4 लोगों ने देहदान की घोषणा की है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
