बाड़मेर (Barmer) शिक्षा विभाग, डाइट एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से बाड़मेर साहित्य उत्सव -2026 की शुरुआत होगी l इस दौरान पुस्तक मेला,युवा महोत्सव,मन री बात कला रे साथ संध्याकालीन कार्यक्रम एवं शिक्षक सेमिनार का आयोजन होगा l अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के शिवम जांगिड़ ने बताया कि बाड़मेर जिले का यह अपना साहित्य उत्सव पिछले 3 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है l उनके मुताबिक इस वर्ष भी 19 से 25 जनवरी तक बाड़मेर साहित्य उत्सव-2026 का आयोजन अज़ीम प्रेमजी स्कूल शिवकर रोड़ बाड़मेर में किया जा रहा है| इसमें पुस्तक मेला 19 से 25 जनवरी तक चलेगा,जिसमें सभी आयु वर्ग के पाठकों के लिए विभिन्न प्रकार की हजारों पुस्तकें उपलब्ध रहेगी | इसके साथ ही 21 से 24 जनवरी तक शिक्षक सेमिनार का आयोजन होगा l इसमें शिक्षकों की ओर से अपनी बेहतर शिक्षण प्रक्रियाओं का साझाकरण अन्य शिक्षकों के साथ किया जाएगा l उन्होंने बताया कि संध्याकालीन समय में मन री बात..कला रे साथ का आयोजन होगा l इसमें प्रत्येक दिन अलग -अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे| इस बार बाड़मेर साहित्य उत्सव में 22 से 25 जनवरी तक युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है l इसमें नाटक मंचन, लोक कला, लोक गायन प्रस्तुति, करियर परामर्श, ओपन माइक, विभिन्न वक्ताओं के साथ संवाद, बाड़मेर को आगे ले जाने में युवाओं की भूमिका एवं प्रयासों का साझाकरण समेत विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी| उन्होंने बताया कि बाड़मेर का अपना यह साहित्य उत्सव अपने थार में पढ़ने की संस्कृति विकसित करने, बाड़मेर के अपने जरूरी मुद्दों पर आपसी संवाद करने, बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने एवं युवा पीढ़ी को आगे लाने में उल्लेखनीय मंच है| उनके मुताबिक बाड़मेर साहित्य उत्सव का शुभारंभ 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे डाइट प्राचार्य चैनाराम चौधरी करेंगे| बाड़मेर साहित्य उत्सव में भागीदारी कर रहे उदय यूथ कम्यूनिटी ने बाड़मेर की जनता और विशेषकर सभी युवा साथियों से बढ़-चढ़कर भागीदारी करके थार के इस साहित्य उत्सव को सफल बनाने की अपील की है|
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
